menu-icon
India Daily

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2,500 पद खाली, भर्ती के लिए हो जाएं तैयार

पंजाब में 2,500 पदों पर भर्ती निकली हैं. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से खाली पदों को भरने का एलान किया गया है. ऑनलाइन आवेदन आप 21 फरवरी से कर पाएंगे आपके पास 17 मार्च तक का समय है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के  लिए अच्छआ मौका है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरुआत अब तक नहीं हुई है. 

नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट लाइनमैन के पद के लिए एक बड़ी भर्ती अभियान की घोषणा की है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से  13 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है। भर्ती अभियान का उद्देश्य 2,500 रिक्त पदों को भरना है.

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: खाली पदों की जानकारी 

अभ्यर्थी पीएसपीसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्तियों का विवरण और आधिकारिक अधिसूचना लिंक देख सकते हैं.

पात्रता मापदंड

सहायक लाइनमैन पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा;

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • लाइनमैन ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना चाहिए.
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.
  • पंजाबी भाषा में प्रवीणता अनिवार्य है.

अभ्यर्थियों को विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी चाहिए.

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: आयु सीमा

  • 1 फरवरी, 2025 तक अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: वेतन और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को 19,990 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.

चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा, जिसमें पंजाबी भाषा, पद से संबंधित तकनीकी विषय, सामान्य ज्ञान, तर्क और अंकगणित पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे.

PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

  • एससी उम्मीदवार: 750 रुपये

  • अन्य श्रेणियां: रु. 1,200

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.