PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत, ऐसे करें अप्लाई, यहां जानें आसान प्रोसेस
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 का आगाज हो चुका है. 10वीं और 12वीं पास छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत हो गई है. आपके पास 12 मार्च 2025 तक का समय है. इसके लिए आपको बस pminternship.mca.gov.in पर जाना है.
PM Internship Scheme 2025: ऐसे लोग जो कि सरकार के अंडर में इंटर्नशिप करना चाह रहे हैं उनके लिए सही मौका है. सरकार की ओर से इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. चलिए जानते हैं क्या है यह इंटर्नशिप प्रोग्राम, कौन लोग आवेदन कर सकते हैं और कैसे कर सकते हैं.
भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने PMIS आधिकारिक पोर्टल पर पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खोल दिए हैं. अगर आप इच्छुक हैं और आपने 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर ली है, जिनके पास आईटीआई या अन्य तकनीकी डिग्री है या जिनके पास यूजी डिग्री है, वे प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू हो गया है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है.
आवेदन कैसे करें?
- नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक युवाओं को pminternship.mca.gov.in पर अपना नामांकन कराने का सुझाव दिया जाता है.
- पीएम इंटर्नशिप योजना के नवीनतम अपडेट देखें.
- ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आवेदन पत्र का पेज खुल जाएगा.
- विवरण भरें और फिर पासपोर्ट आकार की फोटो और शिक्षा प्रमाण पत्र अपलोड करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें.
800 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान
इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. मैट्रिकुलेशन की न्यूनतम योग्यता वाले 21 से 24 वर्ष की आयु के छात्रों को व्यावहारिक और हस्त-कार्य अनुभव के साथ कौशल विकास पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं. सरकार प्रत्येक पात्र आवेदक को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है. वे सभी छात्र जिनको पारिवारिक समस्याओं के कारण नौकरी की तत्काल आवश्यकता है, वे इंटर्नशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Also Read
- RRB JE results 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 के रिजल्ट का हुआ ऐलान, 20,792 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, जानें अब आगे क्या
- BSF Admit Card 2025: बीएसएफ एचसीएम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कहां से करें डाउनलोड? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
- CISF Recruitment 2025: 1161 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई