IPL 2025

OSSC LTR Teacher result 2025: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए LTR शिक्षक TGT आर्ट्स के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड

OSSC ने LTR शिक्षक 2024 के तहत TGT आर्ट्स पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. 

Imran Khan claims
X

OSSC LTR Teacher result 2025: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व (LTR) शिक्षक 2024 के तहत TGT आर्ट्स पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. 

OSSC ने प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 7562 उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए चुना है। यह परीक्षा जून/जुलाई 2025 के दूसरे हफ्ते में आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा 23 मार्च 2025 को को हुई थी. आयोग का उद्देश्य कुल 7540 रिक्तियों को भरना है, जिसमें से 2487 पद विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 

OSSC x

परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवारों के लिए परिणाम प्राप्त करना बेहद आसान बनाया गया है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:  

आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर "LTR Teacher 2024 TGT Arts" लिंक पर क्लिक करें.

परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

India Daily