Odisha Police Constable Answer Key 2024: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर शीट ओडिशा पुलिस स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (SSB) ने जारी कर दी है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे odishapolice.gov.in से आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर किसी उम्मीदवार को आंसर शीट में कोई गलती लगे, तो वे 30 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ₹250 प्रति प्रश्न का शुल्क भी जमा करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क बैंक चार्ज के कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 7 से 18 दिसंबर तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा में कुल 2,030 कांस्टेबल/सेपॉय पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बता दें,पहले 1,360 पदों का ऐलान किया गया था, बाद में 720 पद और जोड़े गए. परीक्षा के मल्टी-शिफ्ट परिणामों को NTA की मानकीकरण प्रक्रिया के तहत सामान्यीकृत किया जाएगा.