Government Jobs: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ओडिशा सरकार द्वारा स्टेट सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए भर्ती शुरू हुई है. इस भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन 18 मार्च से शुरू हुए हैं जबकि इसकी आखिरी तारिख 18 अप्रैल तय की गई है.
ओडिशा स्टेट सिलेक्शन बोर्ड द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1061 पदों पर भर्ती शुरू हुई है. इसके तहत केमेस्ट्री, बॉटनी, कॉमर्स समेत कई विषयों के लिए भर्ती आई है. जिसके लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें 150 अंक के मल्टीपल चॉइस और 50 मार्क्स के करियर असेसमेंट से जुड़े प्रश्न हल करने होंगे.
अभ्यर्थियों के पास चाहिए ये योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा वो अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास छह साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर्स कोर्स किया है.
इस लिंक से करें फॉर्म अप्लाई
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 21 साल से लेकर 38 साल तक आयु सीमा होनी चाहिए. इसके साथ ही शिक्षक भर्ती के आवेदन के लिए सामान्य और एसईबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है. जबकि पीडब्लूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन फीस रखी गई है. टीचर भर्ती के लिए अभ्यर्थी https://ssbodisha.ac.in/ लिंक से आवेदन कर सकते हैं.