menu-icon
India Daily

NVS Non-Teaching Recruitment 2024: NVS ने 1377 पदों पर निकाली भर्ती, जानें सैलरी, पात्रता, आवेदन शुल्क

 नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JOBS

 NVS Non-Teaching Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.

कुल 1377 पदों पर निकली भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1377 रिक्त पदों को भरा जाएगा. NVS ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. फीमेल स्टाफ नर्स के पदों पर आवेनदन करने के लिए उम्मीदवार को 1500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपए का शुक्ल भुगतान करना होगा. वहीं अन्य पदों पर आवेदन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा.

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

किन-किन पदों पर होगी भर्ती
फीमेल स्टाफ नर्स- 121 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 5 पद
ऑडिट असिस्टेंट- 12 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर- 4 पद
लीगल असिस्टेंट- 1 पद
स्टेनोग्राफर- 23 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर- 2 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर- 78 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (HQ/RO 
Cadre)- 21 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JNV)
इलेक्ट्रिशन कम प्लंबर- 128 पद
लैब अटेंडेंट-161 पद
मैस हेल्पर- 442 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 19 पद

वेतन
फीमेल स्टाफ नार्स के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा.

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.