menu-icon
India Daily

NTPC Recruitment 2025: NTPC में नौकरी का शानदार मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, कहीं छूट न जाए मौका

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो NTPC लिमिटेड ने आपके लिए बेहतरीन मौका दिया है. NTPC की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने एक्सपेरिएंस्ड प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NTPC Recruitment 2025
Courtesy: x

NTPC Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो NTPC लिमिटेड ने आपके लिए बेहतरीन मौका दिया है. एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने एक्सपेरिएंस्ड प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 1 मई 2025 से पहले अपना आवेदन जमा कर दें.

कुल पदों की संख्या

एनटीपीसी की इस भर्ती के तहत कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

योग्यता और पात्रता

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी. पात्रता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा

प्रारंभिक स्क्रीनिंग – आवेदन पत्र की जांच और शॉर्टलिस्टिंग.
लिखित परीक्षा – पदों के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इंटरव्यू – अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाएं.
स्टेप 2: "NTPC Recruitment 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).
स्टेप 5: आवेदन जमा करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.