menu-icon
India Daily

NTA Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, जानें Full Process

NTA Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एनटीए में नौकरी का बढ़िया मौका है. एनटीए ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. योग्यता के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Job Vacancy
Courtesy: Job Vacancy

NTA Recruitment 2024: अगर आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो आपको लिए अच्छी खबर है. बेरोजगार युवाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल एनटीए ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. नेशनल टेस्टिंग डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर प्रोग्रामर, रिसर्च साइंटिस्ट, सीनियर सुपरिटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट  और प्रोग्रामर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुल मिलाकर इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 44 अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के मुताबिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें  NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntarecruitment.ntaonline.in पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 है.
 

NTA Recruitment 2024 के तहत पदों का विवरण

  • डिप्टी डायरेक्टर- 06

  • असिस्टेंट डायरेक्टर- 11

  • सीनियर प्रोग्रामर- 02

  • रिसर्च साइंटिस्ट ‘A’- 02

  • रिसर्च साइंटिस्ट ‘B’- 01

  • सीनियर सुपरिटेंडेंट- 12

  • सीनियर असिस्टेंट- 08  

  • प्रोग्रामर- 02  

आवेदन के लिए योग्यता (NTA Recruitment 2024)

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट/मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही साथ पदों के हिसाब से अलग-अलग अनुभव की भी आवश्यकता है. साथ ही पदों के अनुसार आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें. उम्मीदवारों का चयन योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.