menu-icon
India Daily

NMC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने से पहले जान लें पूरी डिटेल्स

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और पात्र लोग आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी हुआ है. नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय और चार स्वायत्त बोर्डों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभिन्न पदों को भरने की बात कही गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NMC has issued recruitment for many posts
Courtesy: Pinterest

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जो लोग इच्छुक हैं और पात्र हैं वो आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी किया गया है.

अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय और चार स्वायत्त बोर्डों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभिन्न पदों को भरने का उल्लेख किया गया है.

पद की जानकारी 

उप सचिव (लेखा एवं वित्त)

पद के लिए चयनित अभ्यर्थी वेतन मैट्रिक्स के लेवल 12 (78,800-2,09,200 रुपये) के वेतनमान के हकदार होंगे.

पद के लिए निर्धारित योग्यता, अनुभव और आयु सीमा

केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों या सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं या स्वायत्त या वैधानिक संगठन, पीयू या विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों के अधिकारी इस पद के लिए पात्र हैं.

उम्मीदवार को मूल कैडर या विभागों में नियमित आधार पर सदृश पद धारण करना चाहिए; या प्रधान लेखा अधिकारी या वेतन मैट्रिक्स के स्तर - 11 (67,700-2,08,700 रुपये) में समकक्ष में से तीन वर्ष की नियमित सेवा के साथ वित्त, लेखा, बजट मामलों का अनुभव होना चाहिए.


प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

उप सचिव (कानूनी)

केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या संघ शासित प्रदेशों या सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं या स्वायत्त या वैधानिक संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों के अधिकारी इस पद के लिए पात्र हैं.

उम्मीदवार को

(i) समान पद धारण करना चाहिए; या
(ii) वेतन मैट्रिक्स के स्तर 11 (67,700-2,08,700 रुपये) में नियमित आधार पर पद पर नियुक्ति के बाद तीन साल की सेवा और कानूनी और विधायी मामलों को संभालने का अनुभव होना चाहिए.

उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

अवर सचिव (कानूनी)

केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या संघ शासित प्रदेशों या सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं या स्वायत्त या सांविधिक संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों के अधिकारी इस पद के लिए पात्र हैं.

उम्मीदवार को

(i) वर्तमान कैडर या विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद धारण करना चाहिए; या
(ii) वेतन मैट्रिक्स के लेवल 8 (रु: 47,600 - 1,51,100) में अनुभाग अधिकारी (कानूनी) या समकक्ष में से पांच वर्ष की नियमित सेवा के साथ कानूनी/विधायी मामलों को संभालने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसके अलावा लीगल ऑफिसर, मैनेजर (आईटी), कंप्यूटर प्रोग्रामर, अकाउंट्स ऑफिसर, हिंदी ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, अकाउंटेंट, लाइब्रेरियन/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टोर कीपर और हिंदी टाइपिस्ट के पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार उपरोक्त पदों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.