menu-icon
India Daily

NMRC Recruitment 2025: नोएडा मेट्रो में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सुनहरा मौका दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NOIDA METRO
Courtesy: X

NMRC Recruitment 2025: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सुनहरा मौका दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदकों को अपना आवेदन पत्र भरकर सभी जरूरी डॉक्युमेंट और प्रमाणपत्रों के साथ नोएडा मेट्रो कार्यालय में जमा करना होगा. 

NMRC ने साफ किया है कि आवेदन 21 अप्रैल तक डाक, कूरियर या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अधूरे आवेदन, बिना दस्तावेजों के जमा किए गए फॉर्म, गलत प्रारूप में भेजे गए आवेदन या समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नियमों का पालन करें. 

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत इन पदों पर भर्ती की जाएंगी:  

सहायक प्रबंधक (संपत्ति विकास)  
सहायक प्रबंधक (संपत्ति व्यवसाय)  
सेक्शन इंजीनियर (सिविल और ट्रैक)  
सहायक प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी)  
सहायक प्रबंधक (वित्त)  
सेक्शन इंजीनियर (रोलिंग स्टॉक)  
सेक्शन इंजीनियर (सिग्नलिंग और दूरसंचार)  
सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)  
वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (प्रॉपर्टी व्यवसाय)  
राजस्व निरीक्षक  

कैसे होगा चयन?

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा. प्रारंभिक चयन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्म्मीद्वारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. निगम की नीति के मुताबिक, सीधी भर्ती के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को प्रोबेशन अवधि से गुजरना होगा. इसके अलावा, कर्मचारियों को निगम से इस्तीफा देने से पहले तीन महीने की नोटिस अवधि पूरी करनी होगी.