menu-icon
India Daily
share--v1

NEET UG रिएग्जाम 2024 के नतीजे हुए जारी, कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट? आसान तरीके से समझिए

23 जून को नीट एग्जाम की दोबारा परीक्षा हुई थी. कुल 1,563 छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी. जिन छात्रों को ग्रेस मार्क मिला था, यह परीक्षा केवल उन्हीं के लिए थी. केवल 813 छात्रों ने इस टेस्ट में हिस्सा लिया था. अब 67 से घटकर टॉपरों की संख्या 61 हो गई है.

auth-image
India Daily Live
NEET Exam 2024
Courtesy: Social Media

NEET UG रि एग्जाम 2024 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क की वजह से दोबारा परीक्षा देनी पड़ी थी, जिनमें से महज 813 छात्र दोबारा परीक्षा में शामिल हुए थे. पहले परीक्षा में कुल टॉपर्स की संख्या 67 थी, जो अब घटकर 61 हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 30 जून को छात्रों के रैंक की भी जानकारी सार्वजनिक की है. अब छात्र अपने एग्जाम के नतीजे exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट पर आंसर की भी अब उपलब्ध है. इस एग्जाम में 750 छात्रों ने हिस्सा नहीं लिया है. परीक्षा छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़ में कराई गई है. पिछली बार 67 छात्रों के नंबर 720 तक पहुंचे थे, इस बार किसी के नंबर 720 नहीं आए हैं. एनटीए ने स्कोरकार्ड दोबारा जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे छात्र नतीजे चेक कर सकते हैं. 

NEET UG Re-Exam: कैसे देखें नतीजे?

- पहले exams.nta.ac.in/NEET पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज बर जाकर NEET UG re-exam results 2024 पर क्लिक करें.
- लॉग इन के लिए अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
- स्कोरकार्ड एक अगले विंडो में खुल जाएगा.
- नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव कर लें.
- छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी रख सकते हैं.

NEET UG Re-Exam Result 2024: आपके स्कोरकार्ड में लिखा क्या होगा?

- अभ्यर्थी का नाम
- रोल नंबर
- एप्लीकेशन नंबर
- जन्मतिथि
- कैटेगरी
- कुल अंक
- पर्सेंटाइल स्कोर
- ऑल इंडिया रैंकिंग
- क्वालिफाइंग स्टेटस
- कट ऑफ स्कोर 

विवादों में घिरी है NEET UG परीक्षा

नीट परीक्षा में धांधली की खबरें सामने आई हैं. बिहार और झारखंड से कई गिरफ्तारियां हुई हैं. इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है. पेपर लीक पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा बरपा है. विपक्ष परीक्षाओं को दोबारा कराने की मांग कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है, यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली भी अब शक के घेरे में है. ज्यादातर छात्रों की मांग है कि यह परीक्षा दोबारा होनी चाहिए क्योंकि लोग धांधली से इसमें चयनित हुए हैं.