Champions Trophy 2025

NEET UG 2024 सुप्रीम कोर्ट से सड़क तक, अब क्या कुछ हुआ? 10 पॉइंट्स में समझिए

सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. एनटीए ने गुहार लगाई थी कि इस केस का ट्रांसफर दिल्ली हाई कोर्ट को कर दिया जाए. पेपर स्कैम के इस केस में सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बवाल मचा हुआ है. छात्र इस परीक्षा प्रणाली में हुई कथित धांधली को लेकर गुस्से में हैं. क्या हैं इस केस के अहम अपडेट्स, आइए जानते हैं.

Social Media

NEET UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने 7 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस भेजा है. सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करेगा. सभी लंचित याचिकाओं पर इसी दिन सुनवाई होगी. एक याचिका में मांग की गई है कि NEET एग्जाम में हुई कथित धांधली और पेपर लीक केस की जांच CBI करे. इसी याचिका पर केंद्र और एनटीए को नोटिस जारी हुआ है.  

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ अन्य पक्षों को भी नोटिस जारी किया है. एनटीए ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि इस केस को दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए. एनटीए ने कहा है कि अलग-अलग याचिकाओं को एक ही कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए. कोर्ट अब 8 जुलाई को इस पर फैसला करेगा. 

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वैकेशन बेंच ने एनटीए के पक्ष पर गौर किया है और दूसरे याचिकाओं पर भी विचार किया है. कुछ पक्षों ने NEET UG एग्जाम को रद्द करने की मांग की थी, अब सभी याचिकाओं पर एक साथ ही फैसला आ सकता है. पढ़ें इस केस के 10 बड़े अपडेट.

1. NTA ने कहा है कि वह 3 अन्य याचिकाओं को वापस लेना चाहती है. ये ट्रांसफर याचिकाएं हैं, जिनमें 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क का जिक्र है.
2. NTA ने कहा है कि 13 जून के आदेश से स्पष्ट है कि ग्रेस मार्क हटाए जाएंगे और बिना इनके मार्कशीट जारी किए जाएंगे.
3.  केंद्र और NTA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उन्होंने 5 मई को नीट एग्जाम में दिए गए ग्रेस मार्क रद्द कर दिया है.
4.  छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए, इसमें धांधली बरती गई है.
5. छात्र दिल्ली में 10 जून से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इसमें धांधली हुई है, इसकी जांच हो.
6. 67 छात्रों को 720 नंबर मिले हैं. यह NTA के इतिहास में अनोखा है. 6 छात्रों ने एक ही केंद्र से एक जैसे नंबर हासिल किए हैं. इसी पर सबसे ज्यादा बवाल भड़का है.
7.  67 छात्र एक साथ टॉपर बने. छात्रों का कहना है कि संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र और एजेंसी को नोटिस दिया है.
8. फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडेय भी चाहते हैं कि पूरे एग्जाम प्रकिया की जांच हो. वे भी याचिकाकर्ता हैं.
9. 23 जून को एनटीए, NEET UG 2024 की दोबारा परीक्षा होगी. 30 जून को नतीजे जारी किए जाएंगे.
10. सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग 2024 पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. 

NEET-UG एग्जाम से होता क्या है?

एनटीए, NEET-UG परीक्षाएं आयोजित कराता है. इसके जरिए आयुष, एमबीबीएस, बीडीएस और दूसरे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. यह परीक्षा अब सवालों के घेरे में है. ज्यादातर पक्ष अब इसमें CBI जांच की मांग कर रहे हैं.