menu-icon
India Daily

NCVET Recruitment 2025: युवा प्रोफेशनल के लिए जबरदस्त नौकरी का मौका, वेतन 2.24 लाख तक

NCVET ने युवा पेशेवरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट ncvet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने ती अंतिम तिथि 28 मार्च, 2025 शाम 5.30 बजे तक है. चयनित उम्मीदवारों की 1,82,000 रुपये से 2,24,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NCVET Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

NCVET Recruitment 2025: वैसे युवा जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) ने युवा पेशेवरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. 

पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncvet.gov.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2025 शाम 5.30 बजे तक है.

नोटीफिकेशन 

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है 'कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार ने 5 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद को देश में दीर्घकालिक और अल्पकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षण दोनों को विनियमित करने के लिए एक व्यापक नियामक के रूप में कार्य करने के लिए अधिसूचित किया. NCVET को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA) को मिलाकर एक गैर-सांविधिक नियामक प्राधिकरण के रूप में अधिसूचित किया गया है.'

NCVET Recruitment 2025: पारिश्रमिक

अगर आप आवेदन करने वाले हैं और आपका चयन हो जाता है तो सैलरी भी आपको दमदार मिलेगी. रिपोर्टे्स की मानें तो चयनित उम्मीदवारों को 1,82,000 रुपये से 2,24,100 रुपये तक वेतन मिलेगा.

NCVET Recruitment 2025: पात्रता

उम्मीदवारों के पास मानव संसाधन प्रबंधन, व्यवसाय प्रबंधन, लोक प्रशासन, कौशल विकास, उच्च शिक्षा या संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. कोई व्यक्ति जो सरकारी सेवा में है या रहा है, वह कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्ति के लिए अयोग्य है, जब तक कि वह पहले भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार के संयुक्त सचिव या केंद्र सरकार या राज्य सरकार में समकक्ष पद जैसे उच्च पद पर न रहा हो.

NCVET Recruitment 2025आयु सीमा और कार्यकाल

कार्यकारी सदस्य पांच साल का कार्यकाल या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, सेवा करेगा. पात्र होने के लिए, आवेदकों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.