NCL Recruitment 2025: इस मिनीरत्न कंपनी में 1,765 अप्रेंटिस पदों की भर्ती का आखिरी मौका, जल्दी ऐसे करें आवेदन
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) कोल इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत एक मिनीरत्न कंपनी है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने अप्रेंटिसशिप पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती ITI ट्रेड, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए 1,765 रिक्तियों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है.
NCL Recruitment 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) कोल इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत एक मिनीरत्न कंपनी है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने अप्रेंटिसशिप पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती ITI ट्रेड, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए 1,765 रिक्तियों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
रिक्तियों का विवरण
ग्रेजुएट अपरेंटिस पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (BE/B.Tech) – 73
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (BE/B.Tech) – 77
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (BE/B.Tech) – 02
माइनिंग इंजीनियरिंग (BE/B.Tech) – 75
डिप्लोमा अपरेंटिस पद
बैक-ऑफिस मैनेजमेंट (वित्त एवं लेखा) – 40
खनन इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) – 125
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) – 136
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) – 02
सिविल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) – 78
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट व सचिवीय अभ्यास – 80
ITI ट्रेड अपरेंटिस पद
इलेक्ट्रीशियन – 319
फिटर – 455
वेल्डर – 124
टर्नर – 33
मशीनिस्ट – 06
ऑटो इलेक्ट्रीशियन – 04
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में स्नातक डिग्री, डिप्लोमा या ITI
प्रमाणपत्र होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित प्रशिक्षुओं को मासिक वजीफा निम्नानुसार मिलेगा
स्नातक अप्रेंटिस – ₹9,000 प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस – ₹8,000 प्रति माह
ITI ट्रेड अपरेंटिस (1 वर्षीय प्रोग्राम) – ₹7,700 प्रति माह
ITI ट्रेड अपरेंटिस (2 वर्षीय प्रोग्राम) – ₹8,050 प्रति माह
चयन प्रक्रिया
अभी तक चयन प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करें.
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें.
इनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.