तैयारी छोड़ दो.., अब इस आधार पर SBI देगी 10 हजार लोगों को नई नौकरी

New Job in SBI Bank : एसबीआई बैंक ने बड़ा फैसल किया है, इस साल बैंक लगभग 10 हजार लोगों की भर्ती करने जा रहे है. इन सभी लोगों की भर्ती बिना GK एग्जाम के बस टेक्नोलॉजी की जानकारी के आधार पर किया जाएंगा. साथ ही इस साल बैंक पूरे भारत में 600 नई शाखाएं खोलने जा रही है. आइये जानते है क्या है बैंक का पूरा प्लान?

social media
Anubhaw Mani Tripathi

SBI Bank Recruitment : इस समय देशभर में युवाओं के लिए रोजगार एक मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में SBI बैंक ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार SBI करीब 10 हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है. आम बैंकिंग जरूरतों और अपनी खुद की तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष (2024-25) में यह नई भर्ती करेगा. दरअसल ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए इस साल बैंक तकनीक में अहम निवेश करने जा रहा है, ताकि लोगों का हर काम आसानी से हो सके।

SBI के चेयरमैन ने क्या कहा 

इस भर्ती को लेकर SBI के चेयरमैन सीएम शेट्टी ने कहा कि अब SBI बैंक अपने कर्मचारियों को तकनीक से जोड़ने जा रहा है. ऐसे में बैंक जल्द ही एंट्री लेवल और थोड़े उच्च स्तर पर करीब 1500 लोगों की भर्ती करने जा रहा है. ये सभी कर्मचारी तकनीक के विशेषज्ञ होंगे. ये सभी तकनीक भर्तियां आर्किटेक्ट, नेटवर्क ऑपरेटर और डेटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में होंगी.हम तकनीक पक्ष में युवाओं की भर्ती करने जा रहे हैं. इस भर्ती में पूरे साल में करीब 8 हजार से 10 हजार लोगों की तकनीक पक्ष में भर्ती की जाएगी।

इस साल कितनी रही संख्या 

मार्च 2024 तक बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,32,296 थी.पिछले साल इनमें से 1,10,116 अधिकारी बैंक में काम कर रहे थे. बैंक की क्षमता निर्माण के बारे में शेट्टी ने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो सालों तक चलेगी. उन्होंने कहा कि बैंक अब उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा कर्मचारियों को फिर से प्रशिक्षित करेगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की अपेक्षाएं बदल रही हैं, तकनीक बदल रही है, डिजिटलीकरण को व्यापक रूप से अपनाया जा रहा है.इसलिए हम सभी स्तरों पर अपने कर्मचारियों को लगातार नए कौशल प्रदान कर रहे हैं।

शेट्टी ने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए बैंक अब उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष कौशल विकास प्रदान करता है. उन्होंने आगे कहा, इस साल बैंक देश भर में 600 और नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है. मार्च 2024 तक SBI की देशभर में 22,542 शाखाएँ हो जाएंगी।