menu-icon
India Daily

IAS-IPS बनने के लिए कहां और कैसे कर सकते हैं तैयारी? पढ़ें UPSC की पूरी गाइडलाइन

सबसे अधिक युवा देश के प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी, आईएएस और आईएफस में अपना चमकता हुआ भविष्य देखते हैं. इस परीक्षा के लिए कई युवा सालों से तैयारी करते हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती जबकि कुछ युवा अपनी तैयारी इतने स्मार्ट तरीके से करते हैं कि उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल जाती है. इसमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं हर चीज की जानकारी जरूरी होती है. एक गलती पूरी मेहनत पर पानी फेर देता है. ऐसे में किसी भी छात्र को तैयार करने से पहले अपनी प्रतिभा, मेहनत और व्यक्तित्व के कुशल तालमेल के पर पूरा फोकस करना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IAS AND IPS Officer
Courtesy: Social Media

प्राइवेट नौकरी की होड़ में आज भी सरकारी नौकरी पाने वालों की संख्या ज्यादा है. हर एक शख्स अपने जीवन में खुद को काबिल और उच्च स्थान पर देखता है. जिसके लिए वे कठिन मेहनत भी करने के लिए खुद को पीछे नहीं करते. यही वजह की शहर ऐसे बच्चों से पटा रहता है जो 12वीं या उससे पहले ही सरकारी नौकरी की तैयारी का मन या फिर शुरू कर देते हैं. सबसे अधिक युवा देश के प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी, आईएएस और आईएफस में अपना चमकता हुआ भविष्य देखते हैं. इस परीक्षा के लिए कई युवा सालों से तैयारी करते हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती जबकि कुछ युवा अपनी तैयारी इतने स्मार्ट तरीके से करते हैं कि उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल जाती है.

इन सभी परीक्षाओं की तैयारी में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस क्षेत्र में आना सबका सपना होता है लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई उस मुकाम तक पहुंच जाएं. कई बार लोग सारे अटेम्प्ट देने के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. तो मानिए ऐसा लगता है कि वह युवा अंदर से खत्म हो गया है. क्योंकि इसमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं हर चीज की जानकारी जरूरी होती है.एक गलती पूरी मेहनत पर पानी फेर देता है. ऐसे में किसी भी छात्र को तैयार करने से पहले अपनी प्रतिभा, मेहनत और व्यक्तित्व के कुशल तालमेल के पर पूरा फोकस करना चाहिए और अगर इन सभी को ध्यान में रख कर अटेम्प्ट दिया जाए तो शायद सफलता ज्यादा दिन दूर नहीं रहती.

IAS-IPS बनने के लिए कहां और कैसे कर सकते हैं तैयारी?

IAS और IPS बनने के लिए सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करनी होती है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल इस परीक्षा को आयोजित करती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही चयन इस परीक्षा में हो पाती है. इसलिए अगर आप IAS, IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत करने के लिए हो जाइए तैयार. 

उम्मीदवार की उम्र

इस परीक्षा के तैयारी करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है.

उम्मीदवार की हाईट

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वहीं 160 सेमी के SC/OBC उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेमी की होनी चाहिए, वहीं SC/OBC महिला उम्मीदवार 145 सेमी की लंबाई में भी आवेदन कर सकती है.

शारीरिक योग्यता

चेस्ट : पुरूषों के लिए कम से कम 84 और महिलाओं के लिए 79 सेमी होनी चाहिए. स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होनी चाहिए. कमजोर आंखों का विजन 6/12 और 6/9 होना चाहिए

IAS, IFS, IPS, IRS इन सभी परीक्षाओं को पास करने के लिए प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास करना होता है. इस परीक्षा के दो चरण होते हैं.
 

पहला प्री यानी प्रीलिम्स और दूसरा मेन...

प्री: इनमें 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं. दोनों ही पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं.

पेपर 1 में संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम. पंचायती राज, पब्लिक पालिसी , सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी जनसंख्या, एनवायरमेंट इकोलॉजी, बायो डायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

पेपर 2. 200 अंक के इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसीजन मेकिंग और प्राब्लम साल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन जिसमें चार्ट, ग्राफ, टेबल से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं.

मुख्य परीक्षा:

सिविल सर्विसेज के मेन एग्जाम में  लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. जिनमें दो क्वालिफाइंग ए, बी और सात अन्य मेरिट के लिए हैं. सारे विषयों की लिखित परीक्षा का कुल योग 1750 होता है. अंतिम चरण का इंटरव्यू 275 का होता है. इस प्रकार कुल 2025 होते हैं. वहीं इस परीक्षा में एक ऑप्शनल सब्जेक्ट में भी होता है. जिसका चयन हर उम्मीदवार को परीक्षा फार्म भरते समय करना पड़ता है.

इंटरव्यू राउंड
 

मेन एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है. यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है. उम्मीदवार का इंटरव्यू एक पैनल के सामने होता है. इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट बनाते समय क्वालीफाइंग पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं.

इस परीक्षा के लिए स्टेट PCS पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है. स्टेट लेवल का एग्जाम पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है.

कहां होती है ट्रेनिंग?

चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है. भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्पेशल ला और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें.

https://upsc.gov.in/