तगड़ी सैलरी, अच्छी जॉब प्रोफाइल, सबको मारी लात, IAS बन सेट किया भौकाल, जानिए कौन हैं वर्धा खान

Wardah Khan Success Story: वर्धा खान ने प्री-टेस्ट क्लियर नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में साल 2023 में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल किया. बता दें, पहले वर्धा खान कॉर्पोरेट नौकरी कर रही थी.

Social Media

Wardah Khan UPSC: UPSC एग्जाम क्लियर करना बेहद मुश्किल है. UPSC एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कुछ लोग गंभीर बीमारी से लड़ते हुए UPSC की परीक्षा पास कर लेते हैं तो कुछ लोग कम उम्र में ही UPSC की परीक्षा पास कर रिकॉर्ड बना देते हैं. ऐसी ही कुछ मिलती-जुलती कहानी वर्धा खान की है जिन्होंने 23 साल की उम्र में कठिन परीक्षा UPSC सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए हाई सैलरी वाली कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी. आइए जानते हैं वर्धा खान के इस खास सफर के बारे में.

वर्धा खान प्रयागराज की रहने वाली हैं. लेकिन उन्होंने  UPSC की तैयारी नोएडा में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर की थी. पहले अटेम्प्ट में वह प्री-टेस्ट क्लियर नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में साल 2023 में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल किया. एक इंटरव्यू में वर्धा खान ने बताया कि उन्हें फॉरेन सर्विसेज में जाना है. उन्हें ट्रेनिंग लेकर ऐसा काम करना है जिससे भारत देश की शान दुनियाभर में बढ़ जाए.

पैसों की तंगी

वर्धा खान ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज से की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. बता दें, 9 साल की उम्र में वर्धा खान की पिता की मौत हो गई थी. पैसों की तंगी होने के कारण उन्होंने कॉर्पोरेट में काम करने का फैसला लिया. लेकिन बाद में वर्धा खान ने  सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया और दूसरे ही अटेंप्ट में उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की.

सोशल मीडिया ने की मदद

वर्धा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोजाना पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया के मदद से आप बहुत आराम से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. उन्होंने रोजाना 8 से 9 घंटे का टाइम टेबल बनाया था. वह रोजाना अपनी सुबह अखबार पढ़ने से शुरू करती थी. जिसकी मदद से वह करंट अफेयर्स को समझती थी. उसके बाद वह बाकी सब्जेक्ट पर ध्यान देती थी.