menu-icon
India Daily

पढ़ाई के लिए माता-पिता ने बेच दिया था घर, फिर Alakh Pandey ने कैसे बना ली 800 मिलियन डॉलर की कंपनी?

Neet Controversy: फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने नीट के फ्रॉड मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. बता दें, अलख पांडे की सक्सेस स्टोरी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. घर में पैसे की तंगी होने की वजह से माता-पिता ने शिक्षा देने के लिए घर बेच दिया था. लेकिन अखिल पांडे ने खूब मेहनत और लग्न के बाद 800 मिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Alakh Pandey Success Story
Courtesy: Pinterest

Alakh Pandey Success Story: नीट परीक्षा धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाओं पर सुनवाई होगी. जिसमें में से एक सुप्रीम कोर्ट में फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने याचिका दायर की है. अलख पांडे ने दावा किया है NTA के ग्रेस मार्क्स देने का फैसला मनमना था. बता दें, अलख पांडे ने करीब 20,000 हजार छात्राओं की पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में फाइल की है.

आज भले ही अलख पांडे देश के सबसे बड़े टीचिंग इंस्टीट्यूट के CEO हो लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर बहुत मुश्किल था. उनकी सक्सेस स्टोरी किसी मोटिवेशन से कम नहीं है. उनकी CEO की जर्नी दिल को छू लेने वाली है. आइए जानते हैं फिजिक्स वाला (P[hysics Wallah) के CEO अलख पांडे की सक्सेस स्टोरी के बारे में.

गरीब घर में हुआ जन्म

अलख पांडे की जन्म इलाहाबाद में हुआ था. उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो हर दिन गुजारा करने के लिए संघर्ष करता था. गरीबी में पले-बढ़े, अलख पांडे का शुरुआती जीवन उन चुनौतियों का प्रमाण था जिनका सामना कई लोगों को शिक्षा प्राप्त करने में करना पड़ता है. पैसों की तंगी के बावजूद उनके माता-पिता ने इसलिए अपना घर बेच दिया कि अलख और उनकी बहन सही तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें.

IIT एग्जाम नहीं कर पाए थे क्लियर

अपने शानदार स्कूल रिकॉर्ड के बावजूद, 10वीं कक्षा में 91% और 12वीं कक्षा में 93.5% हासिल करने के बावजूद, अलख पांडे का IIT एग्जाम क्लियर करने में विफल हो गए थे. हालांकि इस झटके ने उन्हें कमजोर नहीं किया और कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. लेकिन टीचिंग के प्रति जुनून ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी.

टीचिंग वीडियो बनाना किया शुरू

2020 में COVID-19 महामारी की शुरुआत अलख पांडे के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. फिजिक्स में शानदार जानकारी होने के साथ टॉपिक को आसान तरीके से समझाने की कला का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कमरे से YouTube पर टीचिंग वीडियो बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे अलख पांडे की चर्चा IIT-JEE और NEET उम्मीदवारों के बीच होने लगी थी. जिसके बाद अलख ने फिजिक्स वाला लॉन्च करने का फैसला लिया.

800 मिलियन डॉलर की कंपनी

आज के समय अलख पांडे का फिजिक्स वाला टीचिंग इंस्टीटयूट डिजिटल के साथ-साथ फिजिकल मोड में भी मौजूद है. 800 मिलियन डॉलर की कंपनी बनाने का सफर चुनौतियों से भरा था. हालांकि अपने मिशन पर अटूट विश्वास और अपने छात्रों के प्रति उनकी वफादारी ने उन्हें इस कठिन समय से बाहर निकाला था.