झुग्गी में हुई पैदा, दर्जनों बार टूटी हड्डियां, घर से भागकर IAS बनी थीं उम्मुल खेर, रुला देगी सफलता की कहानी
Success Story Of IAS Ummul Kher: उम्मुल खेर बोन फ्रेजाइल डिसऑर्डर बीमारी का सामना कर रही हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा का पास कर दिखाया है. आइए जानते हैं IAS उम्मुल खेर की सक्सेस स्टोरी के बारे में.
IAS Ummul Kher: ऐसा कहा जाता है कि अगर कुछ काम करना का मन ठान लो तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी. ऐसा ही कुछ राजस्थान की छोरी उम्मुल खेर ने कर दिखाया है. उम्मुल खेर वो हैं जिन्होंने विकलांग होने के बाद भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा का पास कर दिखाया है. आइए जानते हैं IAS उम्मुल खेर की सक्सेस स्टोरी के बारे में.
उम्मुल खेर (Ummul Kher) राजस्थान के पाली मारवाड़ की रहने वाली हैं. वह विकलांग पैदा हुई थी. लेकिन उन्होंने कभी भी विकलांगता को अपनी कमजोरी नहीं समझी. उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और UPSC एग्जाम क्लियर किया. बता दें, आज उम्मुल खेर एक IAS ऑफिसर हैं.
गरीब परिवार में हुआ जन्म
उम्मुल खेर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. वह उम्र में काफी छोटी थी जब उनके पिता उन्हें परिवार के साथ दिल्ली ले आए थे. उस दौरान दिल्ली में उम्मुल खेर का परिवार निजामुद्दीन इलाके में एक झुग्गी झोपड़ी में रहने लगा था. उनके पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे और खूब मेहनत करने के बाद परिवार का पेट भर पाते थे.
पढ़ाई में किया कई दिक्कतों का सामना
सरकारी आदेश के कारण निजामुद्दीन इलाके की झुग्गियों को उजाड़ दी गई थी जिसके वजह से उम्मुल खेर के परिवार को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उसके बाद उम्मुल खेर परिवार साल 2001 में त्रिलोकपुरी की झुग्गियों में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था. घर में पैसों की तंगी होने के वजह से उम्मुल को पढ़ाई में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उम्मुल ने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. ट्यूशन से मिलने वाले पैसों से वो अपनी पढ़ाई में खर्च करती थीं.
उम्मुल खेर को मिला IAS का पद
जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते हुए उम्मुल ने UPSC एग्जाम की तैयारी की. साल 2017 में कड़ी मेहनत करने के बाद उम्मुल ने पहले अटेम्प्ट में UPSC का एग्जाम क्लियर किया था. एग्जाम में उम्मुल ने 420वीं रैंक हासिल किया था. जिसके बाद उन्हें IAS का पद मिला.
इस बीमारी का कर रही हैं सामना
उम्मुल खेर बोन फ्रेजाइल डिसऑर्डर बीमारी का सामना कर रही हैं. इस बीमारी में शरीर की हड्डियां बहुत कमजोर हो जाती है. जिसके कारण कई बार हड्डियां टूट जाती है. बोन फ्रेजाइल डिसऑर्डर होने के वजह से उन्होंने अपने जीवन में कुल 16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरियों को झेला है.