Job In Reliance Industries: इस पूरे भारत की नजर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पर टिकी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रिलायंस इंडस्ट्री का मैन ऑफिस मुंबई में है. रिलायंस इंडस्ट्री हर फील्ड में फैला हुआ है. टेलीकम्यूनिकेशंस, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे हर फील्ड में फैला हुआ है.
अगर आप भी रिलायंस इंडस्ट्री में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. रिलायंस की कई कंपनी हैं जैसे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और रिलायंस रिटेल लिमिटेड. ऐसे में पहले चुने आपको किसमें नौकरी करनी है. इसके बाद इससे जरूरी क्वालिफिकेशन को पूरा करें. रिलायंस इंडस्ट्री में आपको इंजीनियरिंग से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट हर जगह नौकरी कर सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंदर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, रिलायंस इमर्जिंग लीडरशिप प्रोग्राम, डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी प्रोग्राम भी शामिल है. आप चाहें तो इन प्रोग्राम में भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे जुड़ी जानकारी के लिए जिस कंपनी में आप काम करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर करियर पेज देखें. सैलरी की बात करें तो एक्सपीरियंस के मुताबिक होती है. लेकिन अगर देखा जाए तो इंजीनियर ट्रेनी के लिए सालाना 5 से 6 लाख रुपये मिलते हैं और मॅनेजमेंट ट्रेनी को 12 से 15 लाख रुपये मिलते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्री में नौकरी तलाशने के लिए सबसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वेबसाइट www.ril.com पर जाए. स्क्रीन पर साइट आने के बाद करियर पेज क्लिक करें. इसके बाद आपको ‘सर्च ऑपरचुनिटीज’ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें. यहां पर जिसमें जॉब करना चाहते हैं उसका नाम डालें. इसके बाद स्क्रीन पर अलग-अलग कामों के बारे में जानकारी आ जाएगी. अपने पसंद की नौकरी के चूस कर लें.
इसी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते हैं. साइट पर बॉक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के ऑप्शन बने होंगे. इस पर क्लिक करें जॉब सर्च कर सकते हैं. जब आपको जॉब मिल जाए तो अप्लाई नाओ पर क्लिक करें और दी गई जानकारी के मुताबिक फॉर्म भरें. इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करें. बता दें, यहां 10वीं से लेकर डिप्लोमा, इंजीनियरिंग सभी के लिए नौकरी मौजूद है.