menu-icon
India Daily
share--v1

रेलवे में बिना परीक्षा पाना चाहते हैं नौकरी? जानें कैसे और कौन कर सकता है अवेदन

Government Jobs: भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां नौकरी पाने के लिए परीक्षा देना होता है. जिसमें से एक भारतीय रेलवे की नौकरी भी है. लेकिन क्या आपको पता है बिना परीक्षा दिए भी आप रेलवे में नौकरी पा सकते हैं. बिना परीक्षा के नौकरी पाने के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. वहीं, आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

auth-image
India Daily Live
Jobs In Railway
Courtesy: Social Media

Jobs In Railway: भारत में कई लोगों का सरकारी नौकरी करने का सपना होता है. लाखों उम्मीदवार मेहनत से पढ़ाई करते हैं ताकि वह एग्जाम क्लियर करके सरकारी नौकरी पा सकें. कुछ उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं. रेलवे में हर साल अलग-अलग जोन के लिए भर्तियां निकलती रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है रेलवे में आप बिना परीक्षा दिए भी नौकरी पा सकते हैं.

अगर आप 10वीं पास हैं और ITI का सर्टिफिकेट है तो रेलवे में नौकरी पा सकते हैं. 10वीं के मार्क्स और संबंधित ट्रेड में ITI के प्राप्त अंकों के आधार पर यहां नौकरी मिलती है. बता दें, समय-समय पर रेलवे में अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकलती है. ऐसे में अगर आप बिना परीक्षा दिए नौकरी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

योग्यता

रेलवे के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट को 10वीं पास या कम से कम 50% के साथ 10+2 सिस्टम के तहत एग्जाम क्लियर होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी है.

आयु सीमा और फीस

जो कैंडिडेट रेलवे के इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का चयन 10वीं के मार्क्स और संबंधित ट्रेड में ITI के प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे. अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी आपको 100 रुपये आवेदन फीस के रूप में भरना होगा. आप चाहे तो फीस डेबिट/क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग के जरिेए पैमेंट कर सकते हैं.  ज्यादा जानकारी के लिए  उम्मीदवार  BLW की ऑफिशियल वेबसाइट विजीट कर सकते हैं.