menu-icon
India Daily

KGMU Recruitment 2025: KGMU में नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए इस दिन से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स

KGMU ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट kgmu.org पर जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक जल्द ही एक्टिवेट होगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025
Courtesy: x

KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट kgmu.org पर जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक जल्द ही एक्टिवेट होगा, जिसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे. 

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 मई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शुल्क सावधानी से भरें, क्योंकि इसके बिना आवेदन मान्य नहीं होगा. 

नर्सिंग ऑफिसर पदों का विवरण

KGMU ने यह भर्ती सामान्य (जनरल रिक्रूटमेंट) और बैकलॉग दोनों श्रेणियों के लिए निकाली है. पदों की संख्या और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञापन देख सकते हैं. 

योग्यता और पात्रता

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 
बी.एससी नर्सिंग या बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होने अनिवार्य है. इसके साथ ही भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण और डिप्लोमा धारकों के लिए कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. 

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. वहीं जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: के लिए 2360 रुपये निर्धारित की गई है. SC /ST /PH के लिए 1416 रुपये शुल्क देना होगा. 

कैसे होगा सिलेक्शन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही अगले चरण के लिए पात्र होंगे. तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन में दिए गए पाठ्यक्रम को अच्छी तरह पढ़ लें. 

कैसे करें आवेदन?

आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद अभ्यर्थी kgmu.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. समयसीमा का ध्यान रखें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.