JSSC Scientific Assistant Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार योग्य हैं और वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मई से शुरू होंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 जून 2025 रखी गई है. बता दें कुल 23 पदों के लिए इस वैकेंसी को निकाला गया है.
कैसे होगा सिलेक्शन?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए CBT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. याद रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है. कुल 25 प्रतिशत की नेगेटिव मार्किंग होगी. इसका मतलब है कि प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, साथ ही 1 गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे.
किन-किन पदों के लिए निकली है वैकेंसी
JSSC साइंटिस्ट पदों की भर्ती में ये सभी वैकेंसी शामिल हैं. इसमें भौतिकी के लिए 2 पद, सामान्य रसायन के लिए 2 पद, विष विज्ञान के 4, सीरम विज्ञान के 2, डीएनए के 2, साइबर के 2 और फॉरेंसिक के 1 पद शामिल हैं.
वहीं जहां तक बैकलॉग वैकेंसी की बात है, तो इसमें भी 9 वैकेंसी रखी गई हैं. आग्नेयास्त्र शाखा के 3, नारकोटिक्स के 3, जीव विज्ञान के 1, फोटोग्राफी के 1 और डाक्यूमेंट के 1 पद शामिल हैं.