menu-icon
India Daily

JKSSB JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें सिलेक्शन प्रोसेस और फीस से जुड़ी डिटेल्स

JKSSB JE Recruitment 2025: JKSSB ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. जूनियर इंजीनियर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू होगा और 7 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगा

auth-image
Edited By: Princy Sharma
JKSSB JE Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

JKSSB JE Recruitment 2025: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB ) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान से संगठन में 292 पद भरे जाएंगे.

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू होगा और 7 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगा. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं सिलेक्शन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इस पद से जुड़ी सभी खास डिटेल्स. 

वैकेंसी डिटेल्स

J&K पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 92 पद
जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 60 पद
कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 129 पद
J&K पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 11 पद

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास बैचलर डिग्री या AMIE (सेक. A&B) इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए.

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के, MCQ होंगे. बता दें,  प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. ऐसे में एक सवाल गलत करने पर एक-चौथाई नंबर कटेंगे.

J&K सेवा चयन बोर्ड परीक्षा की डेट और परीक्षा के स्थान/केंद्र को अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों के पास original डॉक्यूमेंट के साथ-साथ हर दस्तावेज, सर्टिफिकेट, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की सेल्फ-अटेस्टेड फोटो स्टेट कॉपी होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- है. एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹500/- होगी. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.