ITBP कांस्टेबल भर्ती आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू, खेल कोटे के तहत मिलेगी ये नौकरी, जानें कैसे करेंगे आवेदन

अगर आप भी एक खिलाड़ी हैं चाहे नेशनल लेवल के या स्टेट लेवल के. अपनी फील्ड छोड़ कर पुलिस लाइन में जाना चाह रहे हैं तो आपके लिए नौकरी का शानदार मौका निकला है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कई खाली पदों को भरने के लिए तैयार है. इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है.

Pinterest

ITBP Constable Recruitment 2025: ऐसे लोग जो कि सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए अच्छा मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है.

हालांकि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाली है. इसके लिए उम्मीदवारों को घर बैठे ही आवेदन करना होगा. चलिए डाल लेते हैं पूरी डिटेल पर एक नजर.

इस लिंक पर जाएं

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 2 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 133 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि ये भर्तियां खेल कोटे के तहत की जाएगी.

आयु सीमा

इसके लिए उम्मीदवारों को तय उम्र सीमा के तहत होना जरूरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आईटीबीपी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

चरण 1: सबसे पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर लेना है.

चरण 2: उसके बाद आपको आवश्यक विवरण प्रदान करके खुद को रजिस्टर कर लेना है. 

चरण 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपने खाते में लॉगिन करें.

चरण 4: आवेदन पत्र भरें.

चरण 5: इन पदों पर आवेदन के लिए आपको फीस भी देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आप आगे बढ़ पाएंगे.

चरण 6: आवेदन जमा करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना है.