menu-icon
India Daily

सरकारी नौकरी का है सपना? भारतीय रेलवे ने निकाली 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन फीस और तारीख

Indian Railway Recruitment 2024: अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे जल्द ही बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती करने जा रही है. इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना बहुत जल्द जारी की जाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Indian Railway Recruitment 2024
Courtesy: Pinterest

Indian Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने 2024 के लिए विभिन्न मंत्रालयिक (ministerial) और आइसोलेटेड कैटेगरी  के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), चीफ लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन और प्राइमरी रेलवे टीचर जैसी जरूरी पोस्ट शामिल हैं. 

Indian Railway Recruitment 2024
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 187
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) :338
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)  03
मुख्य विधि सहायक 54
लोक अभियोजक 20
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) - अंग्रेजी माध्यम 18
वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण 02
कनिष्ठ अनुवादक हिंदी 130
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक 03
कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक 59
लाइब्रेरियन 10
संगीत शिक्षिका (महिला) 03
प्राथमिक रेलवे शिक्षिका 188
सहायक अध्यापक (महिला जूनियर स्कूल) 02
प्रयोगशाला सहायक/स्कूल 07
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्म विशेषज्ञ) 12

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 से ₹47,600 तक की सैलरी मिल सकती है, जो पद पर निर्भर करेगा. इन पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.  शिक्षण पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री के साथ B.Ed, D.El.Ed, या TET प्रमाणपत्र होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए विशेष पात्रता मानदंड हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में देखना होगा.

आवेदन की तारीख

आवेदन की शुरुआत: 7 जनवरी, 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 6 फरवरी, 2025

आवेदन शुल्क

सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के लिए ₹500
SC/ST श्रेणी के लिए ₹250