menu-icon
India Daily

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में SSR मेडिकल असिस्टेंट पद पर आवेदन शुरु, शादी शुदा लोग नहीं कर पाएंगे अप्लाई

भारतीय नौसेना एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इसके लिए अधिसूचना भी जारी किया गया है. आवेदन की शुरुआत हो गई है. कैंडिडेट के पास 10 अप्रैल 2025 तक का समय है अप्लाई करने के लिए. आवेदन करने के लिए शर्ते ये हैं केवल अविवाहित पुरुष ही इस अप्लाई कर पाएंगे. रक्षा बलों में जिनका काम करने का सपना है उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Navy Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

Indian Navy Recruitment 2025: जो लोग भारतीय नौसेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सही मौका है. भारतीय नौसेना ने मेडिकल ब्रांच (SSR (मेडिकल)) में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी  नौसेना ने 2025-2026 बैचों के लिए निकाली है. लेकिन इसके लिए आपका अनमैरिड होना जरुरी है. 

 रक्षा बलों में चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत करियर की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है.  ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च, 2025 से 10 अप्रैल, 2025 तक खुले हैं. रिक्तियों, पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं. 

संगठन की जानकारी 

  • नियुक्ति संगठन:  भारतीय नौसेना 
  • पद का नाम:  नाविक – वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (एसएसआर) चिकित्सा सहायक
  • बैच:  02/2025 और 02/2026 
  • स्थान:  आईएनएस चिल्का, ओडिशा में प्रारंभिक प्रशिक्षण, तत्पश्चात विभिन्न स्थानों पर सेवा.

खाली पदों की जानकारी 

भारतीय नौसेना एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) पद के लिए रिक्तियां राज्यवार आधार पर निर्धारित की जाती हैं. अधिसूचना में प्रत्येक राज्य के लिए रिक्तियों की विशिष्ट संख्या का विवरण नहीं दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राज्यवार वितरण के बारे में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना देखें.

अप्लाई करने के लिए मानदंड

  • राष्ट्रीयता:  भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • लिंग:  केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार.

शैक्षिक योग्यता

  • शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान (पीसीबी) के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और प्रत्येक विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान) में कम से कम 40% अंक आवश्यक हैं.
  • शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी भी पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य मानदंडों को पूरा करें और बाद में मूल मार्कशीट प्रस्तुत करें.

आयु सीमा

एसएसआर (एमईडी) 02/2025 बैच:  01 सितंबर 2004 और 29 फरवरी 2008 के बीच जन्मे (दोनों तिथियां शामिल).
एसएसआर (एमईडी) 02/2026 बैच:  01 जुलाई 2005 और 31 दिसंबर 2008 के बीच जन्मे (दोनों तिथियां शामिल).
नोट: 01 सितम्बर 2004 और 31 दिसम्बर 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार प्रारंभिक चरण I INET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

वेतन और लाभ

चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे;

  • प्रशिक्षण वजीफा:  प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹ 14,600/- प्रति माह.
  • प्रशिक्षण के बाद वेतन:  प्रशिक्षण के सफल समापन पर, रक्षा वेतन मैट्रिक्स के स्तर 3 में नियुक्ति (₹ 21,700 – ₹ 69,100).
  • भत्ते:  सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) ₹ 5,200/- प्रति माह तथा लागू होने पर महंगाई भत्ता (डीए).
  • पदोन्नति:  मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-I (लेवल 8 पे मैट्रिक्स: ₹ 47,600 – ₹ 1,51,100 प्लस एमएसपी और डीए) तक की संभावनाएं मौजूद हैं. प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर कमीशन प्राप्त अधिकारी बनने के अवसर भी उपलब्ध हैं.
  • सुविधाएं:  निःशुल्क वर्दी, पुस्तकें, भोजन, आवास, चिकित्सा उपचार, अवकाश यात्रा रियायतें (एलटीसी), वार्षिक और आकस्मिक अवकाश, बाल शिक्षा भत्ता, मकान किराया भत्ता.
  • बीमा:  ₹ 75 लाख का कवर (अंशदान पर).
  • सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ:  पेंशन, ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट  joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • अपना खाता रजिस्टर करें या लॉग इन करें.
  • एसएसआर (मेडिकल) – 02/2025 और 02/2026 बैच के लिए आवेदन लिंक खोजें.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें तथा सही विवरण भरें. गलत को शख्स गलत जानकारी भरता है तो उनका आवेदन रद्द हो सकता है.
  • मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें (मार्कशीट, निवास, एनसीसी प्रमाणपत्र यदि लागू हो).
  • अपना हाल ही का पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ (मार्च 2025 से पहले नहीं लिया गया, 10 KB-50 KB) अपलोड करें. जिसमें आप एक काली स्लेट पकड़े हों, जिस पर सफेद चाक से नाम और तारीख लिखी हो.
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान वेबकैम का उपयोग करके लाइव फोटोग्राफ लें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले जमा करें:  10 अप्रैल 2025 (17:00 बजे).
  • आगे के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखें.

आवेदन फीस 

  • स्टेज I के लिए 550/- रुपये (प्लस 18% जीएसटी) का परीक्षा शुल्क  लागू है.

भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड (वीज़ा/मास्टर/रुपे) या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.
यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

  • चरण II के लिए कोई अलग शुल्क नहीं.