menu-icon
India Daily

Indian Navy INET 2025 Recruitment: भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं? रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा, जानें अहम डिटेल

भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो जाएं. 10 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण पास होना होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Indian Navy INET 2025 Recruitment
Courtesy: Pinterest

Indian Navy INET 2025 Recruitment: भारतीय नौसेना ने युवा व्यक्तियों के लिए बल में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर की घोषणा की है. नौसेना 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैचों के लिए अग्निवीर एसएसआर और एमआर पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रही है.

भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. स्टेज I परीक्षा (INET) मई 2025 के लिए निर्धारित है.

Indian Navy INET 2025 Recruitment: पात्रता मानदंड

अग्निवीर एसएसआर पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिकी में कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 (कक्षा 12) उत्तीर्ण होना चाहिए. अग्निवीर एमआर पद के लिए, कक्षा 10 उत्तीर्ण उम्मीदवार पात्र हैं. वर्तमान में कक्षा 10 या 12 की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे सभी शर्तों को पूरा करें और चयन होने पर अपनी मूल मार्कशीट जमा करें.

Indian Navy INET 2025 Recruitment: आयु सीमा

आयु मानदंड बैच के आधार पर भिन्न होते हैं;

बैच जन्म तिथि सीमा

  • अग्निवीर 02/2025 बैच 1 सितम्बर, 2004 - 29 फ़रवरी, 2008 (समावेशी)
  • अग्निवीर 01/2026 बैच 1 फ़रवरी, 2005 - 31 जुलाई, 2008 (समावेशी)
  • अग्निवीर 02/2026 बैच 1 जुलाई, 2005 - 31 दिसम्बर, 2008 (समावेशी)

आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया

वैवाहिक स्थिति: केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
सेवा अवधि: चयनित उम्मीदवार चार वर्ष की अवधि के लिए भारतीय नौसेना में सेवा करेंगे.

Indian Navy INET 2025 Recruitment: अधिसूचना पीडीएफ 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 550 रुपये
  • एससी/एसटी उम्मीदवार: 550 रुपये

शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) आवश्यकताएं

चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) उत्तीर्ण करना होगा.
पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, साथ ही 20 स्क्वाट, 15 पुश-अप और 15 सिट-अप भी करने होंगे.

महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, साथ ही 15 स्क्वाट, 10 पुश-अप और 10 सिट-अप भी करने होंगे.

इस भर्ती से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.