menu-icon
India Daily

Indian Coast Guard Recruitment 2025: 300 खाली पदों पर आवेदन का अब भी मौका, बढ़ाई गई आवेदन की तारीख

 भारतीय तटरक्षक बल (ICG) नाविक (GD) और नाविक पदों पर अप्लाई करने का लास्ट डेट है. जान लें कि भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 300 खाली पदों को भरना है. अभ्यर्थियों को सिलेक्शन के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Coast Guard Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

Indian Coast Guard Recruitment 2025: जो लोग भारतीय तटरक्षक बल (ICG) नाविक (GD) और नाविक (DB) पदों पर आवेदन करने से चूक गए हैं तो उनके लिए यह लास्ट ंमौका है. 

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) नाविक (GD) और नाविक (DB) पदों के लिए आवेदन करने से रह गए लोगों के लिए विभाग ने लास्ट चांस दिया है.

आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दी गई है. इच्छुक आवेदक अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 3 मार्च तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 300 रिक्त पदों को भरना है.

Indian Coast Guard Recruitment 2025: खाली पदों की जानकारी 

भारतीय तटरक्षक बल यह भर्ती तटरक्षक नामांकित कार्मिक परीक्षा (सीजीईपीटी) के माध्यम से कर रहा है.

पदवार रिक्तियां इस प्रकार हैं;

  • नाविक (जनरल ड्यूटी-जीडी) 260
  • नाविक (घरेलू शाखा - डीबी) 40

पात्रता मापदंड

  • नाविक (जीडी): अभ्यर्थियों को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • नाविक (डीबी): अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • लिंग: केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक आईसीजी भर्ती अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है.

आयु सीमा और वेतन

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 22 वर्ष

वेतन : 21,700 रुपये प्रति माह (स्तर-3 वेतनमान के अनुसार), अतिरिक्त भत्ते के साथ.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं;

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 300 रुपये
एससी/एसटी: छूट (कोई शुल्क नहीं)

शारीरिक फिटनेस आवश्यकताएं

  • ऊंचाई: न्यूनतम 157 सेमी
  • छाती का फुलाव: कम से कम 5 सेमी
  • दौड़: 7 मिनट में 1.6 किमी
  • व्यायाम: 20 स्क्वाट और 10 पुश-अप

आगे की जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए, उम्मीदवारों को भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.