menu-icon
India Daily

भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हो जाएं तैयार, जान लें लास्ट डेट

भारतीय सेना की ओर से अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (भारतीय सेना कार्मिकों के युद्ध हताहतों के आश्रितों सहित) से भारतीय सेना में एनसीसी विशेष प्रवेश के रूप में लघु सेवा कमीशन (गैर तकनीकी) प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एनसीसी पुरुषों के लिए लगभग 70 पद खाली हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Get ready to apply online for Short Service Commission in Indian Army, know the last date
Courtesy: Pinterest

Short Service Commission: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (भारतीय सेना कार्मिकों के युद्ध हताहतों के आश्रितों सहित) से भारतीय सेना में एनसीसी विशेष प्रवेश के रूप में लघु सेवा कमीशन (गैर तकनीकी) प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

यहां इस नौकरी से जुड़ी अहम डिटेल्स को हमने बताया है. 

पात्रता मापदंड

आयु सीमा

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उम्मीदवारों (युद्ध हताहतों के आश्रितों सहित) के लिए आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 को 19 से 25 वर्ष के बीच है (जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद न हुआ हो, दोनों तिथियां सम्मिलित हैं).

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी, सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आवेदन करने के पात्र हैं.

अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को भी आवेदन करने की अनुमति है, बशर्ते कि उन्होंने तीन/चार वर्षीय डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त किए हों. साक्षात्कार में चयनित होने पर ऐसे छात्रों को डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने होंगे, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

एनसीसी में सेवा

अभ्यर्थी को एनसीसी के वरिष्ठ डिवीजन/विंग में न्यूनतम दो/तीन वर्ष (जैसा लागू हो) तक सेवा की होनी चाहिए.

रिक्तियां

  • एनसीसी पुरुषों के लिए लगभग 70 पद रिक्त हैं. इनमें से 63 सामान्य श्रेणी के लिए और 7 केवल भारतीय सेना के कर्मियों के युद्ध में हताहतों के वार्डों के लिए हैं.
  • एनसीसी महिलाओं के लिए लगभग छह पद रिक्त हैं। इनमें से पांच सामान्य श्रेणी के लिए और एक भारतीय सेना के कर्मियों के युद्ध में हताहतों के वार्डों के लिए है.

प्रशिक्षण

  • प्रशिक्षण की अवधि अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई में 49 सप्ताह है.
  • (ए) चयनित उम्मीदवारों को अंतिम योग्यता क्रम में उनकी स्थिति के अनुसार ओटीए, चेन्नई में प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
  • (बी) उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान न तो शादी करने की अनुमति होगी और न ही उन्हें माता-पिता/अभिभावकों के साथ रहने की अनुमति होगी. उम्मीदवारों को ओटीए में पूर्ण प्रशिक्षण पूरा करने तक विवाह नहीं करना चाहिए.

प्रशिक्षण की लागत

ओटीए में प्रशिक्षण की पूरी लागत सरकारी खर्च पर है. यदि कैडेट को मेडिकल ग्राउंड के अलावा अन्य कारणों से या उसके नियंत्रण से परे कारणों से प्रशिक्षण अकादमी से वापस ले लिया जाता है, तो उसे प्रति सप्ताह 16,260 रुपये (2023 तक) के हिसाब से प्रशिक्षण की लागत वापस करनी होगी. आवेदन केवल www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है.