menu-icon
India Daily

India Post GDS Recruitment 2025: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का ऑफर, 21,413 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 21,413 खाली पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन 10 फरवरी, 2025 से कर पाएंगे. 3 मार्च, 2025 तक आपके पास आवेदन करने के लिए समय होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
India Post GDS Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

India Post GDS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत कितनी है ये बात किसी से छिपी नहीं है. आज कई युवा इसे पाने के लिए अपना जी जान लगा रहे हैं. ऐसे में जो लोग 10वीं पास हैं उनके लिए हम लेकर आए हैं शानदारी जॉब ऑफर. सबसे अच्छी बात ये है  कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. 

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 की घोषणा की है, जिसमें अनुसूची- I, जनवरी 2025 के तहत 21,413 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2025 को शुरू हुई और 3 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 3 मार्च, 2025 है.

खाली पदों की जानकारी

भर्ती अभियान में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं. उम्मीदवार राज्यवार विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
भाषा प्रवीणता: आवेदकों को जिस राज्य से वे आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में प्रवीण होना चाहिए, तथा कम से कम 10वीं कक्षा तक अध्ययन किया होना चाहिए.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष (3 मार्च 2025 तक)
आयु में छूट: आरक्षित वर्ग सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट के लिए पात्र हैं.

वेतन संरचना

ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम): 12,000 रुपये - 29,380 रुपये प्रति माह
सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) / डाक सेवक: 10,000 रुपये - 24,470 रुपये प्रति माह

ऐसे होगा सिलेक्शन

इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन कक्षा 10 के अंकों से तैयार मेरिट सूची के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: 100 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार: शुल्क से छूट प्राप्त
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.