menu-icon
India Daily

10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 21413 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India Post GDS recruitment 2025
Courtesy: x

India Post GDS recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 3 मार्च, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

फॉर्म में किसी भी सुधार के लिए 6 से 8 मार्च, 2025 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21,413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों को भरा जाएगा.

पात्रता मानदंड

1. आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष (3 मार्च, 2025 तक)
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

2. शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को भारत सरकार, राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषयों में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है. महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसवुमेन आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

आवेदन प्रक्रिया: कैसे करें अप्लाई?

आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
नई पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें.
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
अंतिम रूप से फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

महत्वपूर्ण लिंक और जानकारी

पंजीकरण करने के लिए सीधा लिंक: http://indiapostgdsonline.gov.in

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.