menu-icon
India Daily

India Post GDS January 2025 Result: डाक विभाग ने GDS पदों के जारी किए नतीजे, इस लिंक से सीधे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

डिया पोस्ट ने 21 मार्च 2025 को इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट 2025 जारी कर दी है. इस सूची में 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India Post GDS January 2025 Result
Courtesy: x

India Post GDS January 2025 Result: इंडिया पोस्ट ने 21 मार्च 2025 को इंडिया पोस्ट जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट 2025 जारी कर दी है. इस सूची में 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने ग्रामिण डाक सेवक (GDS) पद के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

इस मेरिट सूची में निम्नलिखित राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं: आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल.

यहां से सीधे करें चेक रिजल्ट

कैसे किया गया चयन?

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ऑटोमेटेड मेरिट लिस्ट के जरिए किया गया है. हालांकि, अंतिम चयन संबंधित डिवीजन या यूनिट हेड द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही किया जाएगा.

दस्तावेज़ सत्यापन की आखिरी तारीख

परिणाम नोटिस के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल 2025 तक अपने डिवीजनल हेड के पास जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. उन्हें मूल प्रमाण पत्र और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट साथ लाने होंगे.

ऐसे करें इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड

  1. आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर उपलब्ध "इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.
  3. नया पेज खुलेगा, जहां राज्यवार मेरिट सूची उपलब्ध होगी.
  4. अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
  5. मेरिट सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  6. लिस्ट को डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

21413 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत 21413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों को भरा जाएगा. यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं.