फैशन डिजाइनिंग यह एक ऐसा फील्ड है. जहां क्या लड़के और क्या लड़कियां सब इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमाते हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह फिल्ड नाम और शोहरत के अलावा ब्राइट फ्यूचर भी देता है. हालांकि बहुत लोगों को इस कोर्स को करने के लिए बहुत सारे कंफ्यूजन को फेस करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि यह फील्ड कंफ्यूजन वाला नहीं शांत रहने वाला है. इसलिए अपने दौड़ते दिमाग और परेशान मन को विराम दे कर पढ़िए ये खबर. जानिए कब, कहां, कैसे, क्यों और किस लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स मजेदार है.
प्राइवेट कालेज से भी फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इसी कोर्स में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा होना जरूरी है.
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत मार्क्स होना अनिर्वाय है. ये कोर्स चार साल का होगा जिसमें सलाना फीस 1.15 से 1.20 लाख रुपये देनी होगी.
यह कोर्स भी तीन साल का है. जिसके लिए 12वीं में पचास प्रतिशत मार्क्स हो. इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इस कोर्स में सलाना फीस तीस हजार से 2 लाख रुपये तक लगेगी.
ये डिप्लोमा कोर्स एक से तीन साल तक हो सकता है. जिसके 12वीं में पचास फीसदी नंबर होना जरूरी है. इस कोर्स में साठ हजार से अस्सी हजार तक फीस देनी होगी.
एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंव मैनेजमेंट
ये कोर्स 2 साल का है. इसके लिए 12वीं पास होना कंपलसरी है. इस कोर्स के लिए 90000 रुपये फीस है.
ये कोर्स 6 महीने का होता है. इसके लिए भी उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसकी फीस लगभग 14000 से 50000 के बीच देनी होगी.
फैशन स्टाइलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर. पर्सनल शॉपर, फैशन मॉडल जैसी तमाम तरह की जॉब कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते है.