menu-icon
India Daily

मनीष मल्होत्रा की तरह पाना चाहते हैं फेम, बनना चाहते हैं फैशन डिजाइनर? यहां से करें पढ़ाई

फैशन सेंस के साथ ही क्रिएटिव भी होना होगा. फैशन डिजाइनिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे चीजों में रूचि रखने वालों स्टूडेंट्स को सबसे पहले बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इससे बहुत सारा काम आसान हो जाता है. फैशन की इस दुनिया में अब हर दिन ट्रेंड बदल रहा है. इस बदलते ट्रेंड के अनुसार हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. ऐसे में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से आम लोग जो भी कपड़े खरीदते हैं वह ट्रेंड फैशन को ध्यान में रखकर खरीदते हैं. ऐसे में जैसे-जैसे फैशन इंडस्ट्री डेवलप हो रही है वैसे-वैसे मार्केट में फैशन डिजाइनर के मांग भी बढ़ रही है. वहीं फैशन डिजाइनिंग ने एकेडमिक क्षेत्र में भी जगह बना ली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
fashion designer
Courtesy: Social Media

फैशन डिजाइनिंग  यह एक ऐसा फील्ड है. जहां क्या लड़के और क्या लड़कियां सब इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमाते हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह फिल्ड नाम और शोहरत के अलावा ब्राइट फ्यूचर भी देता है. हालांकि बहुत लोगों को इस कोर्स को करने के लिए बहुत सारे कंफ्यूजन को फेस करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि यह फील्ड कंफ्यूजन वाला नहीं शांत रहने वाला है. इसलिए अपने दौड़ते दिमाग और परेशान मन को विराम दे कर पढ़िए ये खबर. जानिए कब, कहां, कैसे, क्यों और किस लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स मजेदार है.

सबसे पहले तो आप यह बात जान लीजिए कि अगर आपको फैशन डिजाइनर बनना है तो फैशन सेंस के साथ ही क्रिएटिव भी होना होगा. फैशन डिजाइनिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे चीजों में रूचि रखने वालों स्टूडेंट्स को सबसे पहले बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इससे बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं. इसके लिए भारत में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यह कोर्स काफी बड़े स्तर पर कराता है.

फैशन डिजाइनिंग करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आर्ट्स से 12वीं के बाद ये कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए सरकार या प्राइवेट कॉलेज चुन सकते हैं. इसके लिए एनआईटी/सीईईडी/यूसीईईडी/निफ्टी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.


प्राइवेट कालेज से भी फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इसी कोर्स में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा होना जरूरी है.


बी. डिजाइन इन फैशन

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत मार्क्स होना अनिर्वाय है. ये कोर्स चार साल का होगा जिसमें सलाना फीस 1.15 से 1.20 लाख रुपये देनी होगी.


बीए इन फैशन डिजाइन

यह कोर्स भी तीन साल का है. जिसके लिए 12वीं में पचास प्रतिशत मार्क्स हो. इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इस कोर्स में सलाना फीस तीस हजार से 2 लाख रुपये तक लगेगी.


डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन

ये डिप्लोमा कोर्स एक से तीन साल तक हो सकता है. जिसके 12वीं में पचास फीसदी नंबर होना जरूरी है. इस कोर्स में साठ हजार से अस्सी हजार तक फीस देनी होगी.

एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंव मैनेजमेंट

ये कोर्स 2 साल का है. इसके लिए 12वीं पास होना कंपलसरी है. इस कोर्स के लिए 90000 रुपये फीस है.


सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइनिंग

ये कोर्स 6 महीने का होता है. इसके लिए भी उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसकी फीस लगभग 14000 से 50000 के बीच देनी होगी.


फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए संस्थान

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट डिजाइन
  2. नेशनल  इंस्टिट्यट आफ फैशन टेक्नोलाजी
  3. सिम्बालिसिसि सेंटर ऑफ डिजाइन
  4. पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन
  5. नार्थेन इंडिया इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी


फैशन डिजाइनिंग में स्कोप

फैशन स्टाइलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर. पर्सनल शॉपर, फैशन मॉडल जैसी तमाम तरह की जॉब कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते है.