menu-icon
India Daily

IDBI Bank Recruitment: IDBI बैंक ने 600 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नौकरी की नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
idbi
Courtesy: x

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025: IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नौकरी की नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती अभियान का उद्देश्य संगठन के भीतर 650 रिक्तियों को भरना है। ऑनलाइन परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को संभावित है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है। चयनित उम्मीदवार, गतिशील स्नातकों को बैंकिंग और वित्त में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीएफ) दिया जाएगा, जिसमें शामिल हैं.

  • संबंधित परिसर में 6 महीने का कक्षा प्रशिक्षण  
  • 2 महीने की इंटर्नशिप  
  • आईडीबीआई बैंक की शाखाओं/कार्यालयों/केंद्रों पर 4 महीने का ऑन-जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी)  

उम्मीदवारों की योग्यता

आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आयु सीमा 1 मार्च 2025 तक 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे होगा सिलेक्शन

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित शामिल हैं

  • ऑनलाइन टेस्ट  
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार (ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए)  
  • ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।  
  • प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप 0.25 अंक (निर्धारित अंकों का एक-चौथाई) काट लिए जाएंगे।  

कितनी होगी फॉर्म फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 1,050 रुपये  
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 250 रुपये  
पात्रता मानदंड (आयु और योग्यता) के लिए कट-ऑफ तिथि: 1 मार्च, 2025  

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें  

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं  
  • "आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2025-26 के लिए भर्ती" लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें  
  • "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" का चयन करें और अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल आईडी दर्ज करें  
  • एक अनंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड तैयार किया जाएगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा  
  • अनंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट कर लें. ईमेल और एसएमएस पुष्टिकरण भी भेजा जाएगा  यदि फॉर्म एक बार में पूरा करने में असमर्थ हैं, तो दर्ज किए गए विवरण को सहेजने के लिए "सहेजें और अगला" विकल्प का उपयोग करें  
  • अंतिम प्रस्तुतिकरण से पहले सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें, क्योंकि प्रस्तुतिकरण के बाद किसी भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.