menu-icon
India Daily

ICAI CA Foundation Result January 2025: कब आएंगे जनवरी सेशन के CA परीक्षा के रिजल्ट, ICAI ने दिया बड़ा अपडेट

स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने बड़ा अपडेट दिया है. ICAI CA जनवरी 2025 इंटर और फाउंडेशन स्कोरकार्ड के नतीजे मंगलवार, 4 मार्च 2025 को जारी करेगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ICAI CA Foundation Result
Courtesy: x

ICAI CA Foundation, Inter Result January Session 2025 LIVE Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने बड़ा अपडेट दिया है. ICAI CA जनवरी 2025 इंटर और फाउंडेशन स्कोरकार्ड के नतीजे मंगलवार, 4 मार्च 2025 को जारी करेगा.

ICAI की वेबसाइट पर शेयर किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्कोरकार्ड icai.org और icai.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि ICAI ने परिणाम की तिथि घोषित कर दी है, लेकिन नोटिफिकेशन में समय की पुष्टि होना अभी बाकी है.

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

न्यूनतम इतने अंक लाने वाले उम्मीदवार होंगे पास 

प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक लाने वाले और कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा. इसके अतिरिक्त, ICAI जनवरी 2025 में सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को “विशिष्टता के साथ उत्तीर्ण” की योग्यता प्रदान करेगा.

पिछले साल फरवरी में जारी हुए थे नतीजे 

आईसीएआई ने 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को सीए फाउंडेशन परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल, आईसीएआई ने दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 7 फरवरी, 2024 को घोषित किए थे.