menu-icon
India Daily

CA Final Exams: अब साल में तीन बार होंगे सीए फाइनल एग्जाम, ICAI ने किया बड़ा बदलाव

CA Final Students: ICAI ने घोषणा की है कि सीए फाइनल परीक्षाएं अब साल 2025 से वर्ष में तीन बार आयोजित की जाएंगी, जबकि वर्तमान में यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CA Final Exams
Courtesy: Pinterest

CA Final Students: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने एग्जाम शेड्यूल में एक बड़े सुधार की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि CA फाइनल परीक्षा अब साल में दो बार की बजाय तीन बार आयोजित की जाएगी. 2025 से प्रभावी यह बदलाव CA फाइनल परीक्षा साइकल को CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन लेवल के साथ मैच करता है जो पहले से ही साल में तीन बार आयोजित किए जाते हैं. 

इस निर्णय से छात्र को एक साल के अंदर परीक्षा में बैठने के ज्यादा अवसर मिलेंगे. ICAI  ने एक बयान में कहा, 'ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज के अनुरूप और छात्रों को ज्यादा  अवसर प्रदान करने के लिए, ICAI की 26वीं  परिषद ने साल में तीन बार CA फाइनल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.  यह परीक्षा पहले साल में दो बार आयोजित की जाती थी.'

कब होंगे एग्जाम?

इसके बाद, तीन लेवल-CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के रूप में अब हर साल समान संख्या में प्रयास होंगे. परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीनों में आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को अपने प्रयासों को शेड्यूल करने में आराम मिलेगा. 

ICAI ने क्या कहा? 

CA फाइनल परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के अलावा, ICAI ने कहा, 'इस पाठ्यक्रम के लिए असेसमेंट टेस्ट पहले साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती थी, अब यह साल में तीन बार- फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और बढ़ जाएगी.' परीक्षाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से, किसी स्थिति के कारण परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्रों को अब दोबारा परीक्षा देने से पहले कम कब  इंतजार करना पड़ेगा.