IBPS SO Mains Result 2024 Direct Link: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
IBPS SO मेंस परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी 2025 को जारी किया गया और यह 14 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी कॉपी सेव कर लें.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं
IBPS SO भर्ती की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन मेंस परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के तहत क्रॉम्प्रिहेंसिव रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP-SPL-XIV) के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें अब अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
जो उम्मीदवार IBPS SO Mains 2024 पास कर चुके हैं, उन्हें अब अगले फेज में इंटरव्यू के लिए तैयार रहना होगा. इंटरव्यू के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40% अंक लाना जरूरी होगा, जबकि SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवारों के लिए 35% अंक की न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है.