IBPS PO Mains Scorecard 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आज, 5 फरवरी 2025 को IBPS PO Mains स्कोरकार्ड 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नवंबर 2024 में आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट [ibps.in](https://www.ibps.in) पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Mains 2024 का रिजल्ट 31 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था, और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की विंडो 5 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं;
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं– [ibps.in](https://www.ibps.in) को अपने ब्राउज़र में खोलें.
2.लिंक पर क्लिक करें– होमपेज पर 'CRP-PO/MT-XIV के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के स्कोर' लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
3.लॉगिन करें – एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
4.स्कोरकार्ड देखें – सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपका IBPS PO Mains स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. डाउनलोड करें– स्कोरकार्ड को पीडीएफ में सेव करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
-मुख्य परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2024
-रिजल्ट जारी होने की तारीख: 31 जनवरी 2025
- स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख: 5 फरवरी 2025
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2025
IBPS PO भर्ती प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड*होता है. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के कट-ऑफ और सेक्शन-वाइज अंक शामिल होते हैं, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन का आकलन करने में मदद मिलेगी. इंटरव्यू के बाद, फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
IBPS PO Mains 2024 में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार [IBPS की आधिकारिक वेबसाइट](https://www.ibps.in) पर विजिट कर सकते हैं.