देश के दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का सरकारी मौका, फटाफट जान लें सारी डिटेल
IB Recruitment 2024: गृह मंत्रालय की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए 660 भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
IB Recruitment 2024: देश के अंदर दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने वाली संस्था इंटेलिजेंस ब्यूरो में वैकेंसी निकली है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने आईबी में कई पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है. इस भर्ती के जरिए कुल अलग-अलग पदों के लिए 660 भर्तियां की जाएंगी.
विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिनों तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है. आवेदन ऑफलाइन ही किए जा सकते हैं. आपको अपनी एप्लिकेशन के साथ जरूरी दस्तावेज भेजना होगा.
इन पदों पर नियुक्तियां डेपुटेशन के आधार पर की जाएगी. डेपुटेशन सर्विस का मतलब होता है कि किसी कर्मचारी को उसके मेन संगठन से उठाकर कुछ सालों के लिए किसी दूसरे संगठन में नौकरी करने के लिए भेज दिया जाता है.
किन-किन पदों के लिए निकली है भर्ती
गृह मंत्रालय की ओर से कुल 660 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसमें से ACIO-I/Exe के 80 पदों, ACIO-II/Civil works के 3, ACIO-II/Exe (Level 7) के 136, JIO-I/MT (Level 5) के 22, JIO-I/Exe (Level 5) के 120, Halwai-cum-Cook (Level 3) के 10, JIO-II/Exe (Level 4) के 170, Caretaker (Level 5) के 05, SA/Exe (Level 3) के 100, PA (Level 7) के 05, JIO-II/Tech (Level 7) के 08, Printing-Press-Operator (Level 2) के 01 पदों पर भर्ती निकली है.
कितने साल का रहेगा टेन्योर?
नोटिफिकेशन के अनुसार डेपुटेशन पीरियड का टेन्योर न्यूनतम 3 से 5 साल तक रहेगा या फिर इसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है. अलग-अलग पदों के लिए डेपुटेशन पीरियड का टेन्योर अलग-अलग रहेगा.
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है. नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आप इस लिंक https://www.mha.gov.in/sites/default/files/IBCircular_15032024.pdf पर क्लिक कर सकतें है. आवेदन भेजने से पहले एक बार नोटिफिकेशन अच्छे से जरूर पढ़ें.