IB Recruitment 2024: देश के अंदर दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने वाली संस्था इंटेलिजेंस ब्यूरो में वैकेंसी निकली है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने आईबी में कई पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है. इस भर्ती के जरिए कुल अलग-अलग पदों के लिए 660 भर्तियां की जाएंगी.
गृह मंत्रालय की ओर से कुल 660 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसमें से ACIO-I/Exe के 80 पदों, ACIO-II/Civil works के 3, ACIO-II/Exe (Level 7) के 136, JIO-I/MT (Level 5) के 22, JIO-I/Exe (Level 5) के 120, Halwai-cum-Cook (Level 3) के 10, JIO-II/Exe (Level 4) के 170, Caretaker (Level 5) के 05, SA/Exe (Level 3) के 100, PA (Level 7) के 05, JIO-II/Tech (Level 7) के 08, Printing-Press-Operator (Level 2) के 01 पदों पर भर्ती निकली है.
नोटिफिकेशन के अनुसार डेपुटेशन पीरियड का टेन्योर न्यूनतम 3 से 5 साल तक रहेगा या फिर इसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है. अलग-अलग पदों के लिए डेपुटेशन पीरियड का टेन्योर अलग-अलग रहेगा.
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है. नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए आप इस लिंक https://www.mha.gov.in/sites/default/files/IBCircular_15032024.pdf पर क्लिक कर सकतें है. आवेदन भेजने से पहले एक बार नोटिफिकेशन अच्छे से जरूर पढ़ें.