IAS की तैयारी करने वाले छात्र ध्यान दें! 2019 बैच के टॉपर कनिष्क कटारिया ने बताए सफलता पाने के टिप्स
IAS preparation Tips: कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2019 में पहला रैंक हासिल किया था. अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाले कनिष्क कटारिया ने आईएएस की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं.
IAS preparation Tips: आईआईटी बॉम्बे से 2014 बैच के पासआउट होने के बाद कनिष्क कटारिया ने दक्षिण कोरिया में सैमसंग कंपनी में काम किया. इसके बाद 3 साल बाद वह बेंगलुरु लौटे और फिर आईएएस की तैयारी शुरू की और यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2019 में पहला रैंक हासिल किया. आइए कनिष्क कटारिया से जानते हैं आईएएस की तैयारी कैसे करें.
मोटिवेशन
कनिष्क कटारिया बताते हैं कि आईएएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है इसलिए यह जरूरी है कि आप मोटिवेशन बनाए रखें. खुद के भीतर मोटिवेशन बनाए रखने के लिए आपको खुद से पूछना चाहिए कि आप आईएएस अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं?.
तैयारी से ध्यान न भटकाएं
कनिष्क कटारिया कहते हैं कि आईएएस की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने गोल पर फोकस रखना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर आपके चारों तरफ शोर भी हो रहा है तो भी आपका ध्यान नहीं भटकाना चाहिए.
सीट की संख्या कम होने पर न घबराएं
कनिष्क कटारिया ने कहा कि इस तरह की खबरों पर ध्यान न दें कि रिक्तियां कम है.
ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन करना
कनिष्क का कहना है कि अभ्यर्थियों को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑप्शनल सब्जेक्ट में हमेशा ऐसे विषय को चुने जो आप पर बोझ न बने.
पढ़ाई पर कंसंट्रेट रहें
कनिष्क कटारिया कहते है कि आईएएस की तैयारी करते समय पढ़ाई पर पूरा कॉन्सेंट्रेशन रखें. हर दिन लगभग दस घंटे पूरी कंसंट्रेशन के साथ पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि अधूरे मन से किए गए प्रयास फलदायी नहीं होते हैं.
सेल्फ स्टडी पर जोर दें
कनिष्क का कहना है कि अभ्यर्थियों को कोचिंग ज्वाइन से बेहतर है कि कि वह सेल्फ स्टडी पहर जोर दें.