‘महीनों तक दिल लगाकर काम किया, ओवरटाइम भी किया’, कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाला, एंप्लाई का पोस्ट हुआ वायरल

Fired Hyderabad Techie's Post: हैदराबाद की एक टेक प्रोफेशनल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जब उन्होंने अपनी नौकरी से अचानक निकाले जाने की कहानी शेयर की. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.

Pinterest

Fired Hyderabad Techie's Post: बहुत से लोग भारत में प्राइवेट नौकरियां करते हैं . लोगों को  जाॅब के दौरान अलग-अलग तरह की परेशानियों को सामना भी करना पड़ता है. कई बार देखा गया है कि एम्पलाई खुद ही कंपनी से इस्तीफा दे देता है. तो वहीं अक्सर कंपनी अपनी कंपनी में काम कर रहे हैं कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देती. अगर layoff में अगर आपका नाम है इसके बारे में पता चलता है तो पैरों के नीचे से जमनी खिसक जाती है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने नौकरी से अचानक निकाले को लेकर अनुभव शेयर किया है.

हैदराबाद के एक टेक प्रोफेशनल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जब उन्होंने अपनी नौकरी से अचानक निकाले जाने की कहानी शेयर की. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी ड्रीम जॉब से निकाले जाने का विश्वास नहीं हो रहा. इस फैसले का कोई चेतावनी या चर्चा नहीं हुई थी.'

महीनों तक किया ओवरटाइम 

शख्स Solutions Consultant के तौर पर एक Prestigious कंपनी में काम कर रहा था. उसने बताया कि यह जॉब बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उसे यह बहुत पसंद आई और लगा कि वह अपने करियर के लिए कुछ महत्वपूर्ण बना रहा है. कई महीनों तक ओवरटाइम काम करने के बाद, उसे अपनी पहली लंबी छुट्टी का फैसला किया और उत्तर-पूर्व भारत घूमने चला गया.

ईमेल खोलने के बाद महिला हुई हैरान

शख्स आगे लिखता है, 'मेरे यात्रा के एक हफ्ते बाद, मुझे एक ईमेल मिला आया जिसका विषय था: 'Employment Status'. इसे पढ़कर मेरी दिल की धड़कन तेज हो गई. जब मैंने ईमेल खोला, तो उसमें मुझे निकालने का आदेश था.' जब शख्स ने मैनेजर से इस बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि यह 'इंटीग्रिटी कंसर्न्स' के कारण हुआ है. उसे बताया गया कि हाल ही में एक क्लाइंट डेमो के दौरान कुछ गलत हुआ था, जिसे वे intentionally गलत नहीं मानता था.

'...बेमानी लग रही है'

इसके बाद शख्स ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, 'जो मेहनत मैंने इस नौकरी में की, वह सब व्यर्थ लग रहा है. मेरे प्रमोशन और raise के बारे में जो वादे किए गए थे, वो अब बेमानी लग रही है.' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और अब तक इसे 52,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. यह कहानी अब लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन चुकी है, खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो कार्यस्थल पर विश्वास और ईमानदारी की क़ीमत समझते हैं.