menu-icon
India Daily

ग्राफिक डिजाइनिंग की फील्ड में बनाएं करियर, यहां जानें कोर्स और सैलरी से जुड़ी जानकारी

Graphic Designer Course: डिजिटल दौर में ग्राफिक डिजाइनिंग जैसी नौकरी का काफी स्कोप बढ़ गया है. बड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राफिक डिजाइनर एक्सपर्ट को अपॉइंट कर रहे हैं. ऐसे में आप भी 12वीं क्लास के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं. इसके लिए डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स कर सकते हैं. सालों का एक्सपीरियंस लेकर अच्छी अच्छी सैलरी पा सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Graphic Designer
Courtesy: Freepik

Graphic Designer: पिछले कुछ सालों में ग्राफिक डिजाइनर की काफी डिमांड बढ़ गई है. कंपनी अपने काम में क्रिएटिविटी लाने के लिए ग्राफिक डिजाइनर को अपॉइंट कर रहे हैं. ऐसे में इस फील्ड में नौकरी का काफी ज्यादा स्कोप देखने को मिल रहा है. न्यूज वेबसाइट, एडवरटाइजिंग कंपनी, कंम्प्यूटर गेम्स जैसे कई सेक्टर में ग्राफिक डिजाइनर की मांग देखने को मिल रही है. ऐसे में इस फील्ड में करियर बनाना अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.  

अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है और डिजिटल से जुड़ी इंडस्ट्री में काम करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां आपको बताएंगे की आप किस तरह ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं. 

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स

अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स डिप्लोमा/ डिग्री/ सर्टिफिकेट लेवल पर अवेलेबल हैं. ये कोर्स करने के बाद आप ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम सकते हैं. जो छात्र ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए डिप्लोमा का कोर्स बेस्ट साबित हो सकता है. इस फील्ड में शुरुआती 15 से 25 हजार रुपये सैलरी प्रति महीने मिलती है लेकिन एक्सपीरियंस के बाद आपको लाखों में सैलरी मिल सकती है. 

ग्राफिक डिजाइनिंग की नौकरी

आप चाहें  ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से भी काम कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं. यह कोर्स करने के बाद आप फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी करियर बना सकते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस लोगों को लाखों में सैलरी मिलती है. वहीं, एडवरटाइजिंग में भी क्रिएटिविटी दिखाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.