Ethical Hacking Course: आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है. कोई भी काम करना हो अब आसानी से किया जा सकता है लेकिन इसी बीच साइबर क्राइम भी एक गंभीर समस्या बन गई है. हैकर्स न केवल सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर ब्लैकमेल कर रहे हैं, बल्कि बैंक अकाउंट को भी खाली कर रहे हैं. ऐसे में एथिकल हैकिंग कोर्स की मांग तेजी से बढ़ गई है. यह साइबर क्राइम को रोकने के लिए मदद करता है.
एथिकल हैकिंग का करने वाले एक्सपर्ट को एथिकल हैकर कहा जाता है. ये आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल किसी भी कंपनी या संस्थान के साथ जुड़कर कंप्यूटर सिस्टम और इंटरनेट को सुरक्षित बनाते हैं. उनका काम वेबसाइट को हैकिंग से बचाना और डेटा चोरी को रोकना होता है. एथिकल हैकिंग करने वाले प्रोफेशनल्स को लाखों रुपये की सैलरी मिलती है, जो इस फील्ड को और एक्साइटेड बनाती है.
एथिकल हैकर बनने के लिए 12वीं के बाद संबंधित कोर्स करना जरूरी है. इसमें युवाओं के लिए कई ऑप्शन अवेलेबल है. इन कोर्स की मदद से आप इस फील्ड में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.
एक सफल एथिकल हैकर बनने के लिए कई महत्वपूर्ण स्किल्स की आवश्यकता होती है. इनमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी शामिल है. इसके अलावा, सहनशक्ति और तकनीकी ज्ञान भी आवश्यक हैं. एथिकल हैकर्स को साइबर अपराधियों की सोच को समझने की क्षमता भी होनी चाहिए ताकि वे उन्हें उनके ही तरीकों से पकड़ सकें.
कोर्स पूरा करने के बाद एथिकल हैकर्स के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं होती. वे सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट और फोरेंसिक ऑर्गनाइजेशन जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. शुरुआती लेवल पर इनकी सैलरी 50,000 से 60,000 रुपये प्रति माह होती है और एक्सपीरियंस के साथ ये लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.