menu-icon
India Daily
share--v1

कैसे बनते हैं NCB में ऑफिसर, उम्र और योग्यता क्या होनी चाहिए, जानें हर डिटेल

NCB Officer Qualification: एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए 20 साल से कम उम्र नहीं होनी चाहिए. एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का हेडक्वार्टर दिल्ली में हैं. एनसीबी का काम ड्रग्स के डीलर, सप्लायर और सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनसे इन्वेस्टिगेट करना होता है. NCB गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं  अगर आपको NCB ऑफिसर बनना है तो आर्टिकल जरूर पढ़ें. 

auth-image
India Daily Live
How To Become NCB Officer
Courtesy: Social Media

How To Become NCB Officer: एनसीबी जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहा जाता है एक भारतीय एजेंसी है.  इस एजेंसी में ऑफिर्स का काम ड्रग्स के डीलर, सप्लायर और सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनसे इन्वेस्टिगेट करना होता है. NCB तब चर्चे में आया जब कई बॉलीवुड सेलेब्स को ड्रग्स के मामले में अपने शिकंजे में लिया गया. लेकिन क्या आपको पता है एनसीबी में नौकरी कैसे मिलती है और उनकी सैलरी कितनी होती है?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन ड्रग्स के इस्तेमाल और स्मगलिंग को रोकने के लिए किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीधा गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं. बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गृह मंत्रालय के अंडर काम करती है. वैसे तो NCB का हेडक्वार्टर दिल्ली में है लेकिन इसके कई ब्रांच हैं जो मुंबई, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और पटना शहर में हैं. 

NCB ऑफिसर बनने की योग्यता

जिस उम्मीदवार को NCB ऑफिसर बनना है उनकी उम्र 20 साल से ऊपर होनी चाहिए और उन्हें भारत का नागरिक होना जरूरी है. कैंडिडेट के पास किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री होनी जरूरी है.  इसके साथ उम्मीदवार को फिजिकली और मेंटली फिट होना जरूरी है. इसके साथ जरूरी योग्यता होने के बाद UPSC या राज्य सिविल सेवा परीक्षा देना होता है. पढ़ाई की बात करें तो जो कैंडिडेट UG या फिर PG पास कर लेते हैं वो UPSC सिविल सेवा परीक्षा या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या राज्य लोक सेवा आयोग जरिए आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

क्या है चयन प्रक्रिया?

एनसीबी में चयन प्रक्रिया रिटन एग्जाम या पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. एग्जाम क्लियर करने के उम्मीदवारों का ड्रग टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट, फिजिकल और मेंटल टेस्ट जैसे फेज से गुजरना होता है. बता दें, एनसीबी में वैकेंसी हर बार नहीं आती है. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप  NCB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 

NCB ऑफिसर की सैलरी

NCB ऑफिसर को सैलरी  केंद्र सरकार के अन्य एजेंसियों के मुताबिक दी जाती है. जो ऑफिसर फील्ड में काम करते हैं उन्हें जोखिम भत्ता (risk allowance) भी मिलता है. सैलरी की बात करें तो एक जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी  1.80 लाख से लेकर  4.20 लाख रुपये सालाना होती है. नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का सैलरी 2.40 लाख से 5.50 लाख रुपये सालाना होती है.