menu-icon
India Daily

इंडियन आर्मी में कैसे बनें मेडिकल ऑफिसर? क्या होता सिलेक्शन प्रोसेस, पढ़े पूरी डिटेल

Army Medical Officers: इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर का खास रोल होता है. अगर आप इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं तो 12 क्लास पास करने के साथ NEET एग्जाम में क्लियर करना होता है. आप चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद MBBS और BDS में अप्लाई करके भी इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर की नौकरी कर सकते हैं. इसके बाद AFMC में एडमिशन मिलता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Indian Army Medical Officer
Courtesy: Pinterest

Medical Officer: इंडियन आर्म्ड फोर्स युवाओं के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है. इसमें भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में कई अवसर मौजूद हैं. भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) में मेडिकल ऑफिसर काअहम रोल होता है. मेडिकल ऑफिसर सेना और लोगों की हेल्थ का ख्याल रखते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मेडिकल ऑफिसर के तौर पर इंडियन आर्मी जॉइन कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर नौकरी करने के लिए कैंडिडेट ने क्लास 12 पास की होनी चाहिए. आप दो तरह से मेडिकल ऑफिसर बन सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को मेडिकल ऑफिसर बनना है उन्हें या तो NEET एग्जाम क्लियर करना होगा या फिर ग्रेजुएशन के बाद  MBBS और BDS में अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे होता है सिलेक्शन?

जो कैंडिडेट मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए  NEET का माध्यम चुनता है उन्हें सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC) में एडमिशन लेना जरूरी है. AFMC पुरुषों, महिलाओं और विदेशी नागरिकों के लिए कोटा के साथ MBBS कोर्स के लिए लगभग 150 सीटें होती है. AFMC से MBBS करने के बाद कैंडिडेट को भारतीय सेना में स्थायी कमीशन मिलता है. सिलेक्शन प्रोसेस में NEET स्कोर, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है.

कितनी होती है सैलरी?

जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद  MBBS और BDS कर रहें वे भी मेडिकल ऑफिसर के तौर पर इंडियन आर्मी  में नौकरी कर सकते हैं. लेकिन इन लोगों को शार्ट सर्विस कमीशन के आधार पर अपॉइंट किया जाता है. इसमें 10 साल की शुरुआत commitment होती है जो 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है. सैलरी की बात करें तो इंडियन आर्मी में  मेडिकल ऑफिसर की शुरूआती सैलरी 61,000 रुपये हो सकती है. इसके साथ 15,500 रुपये की सैन्य वेतन सेवा (military pay service)और  कुल 20,500 रुपये की अलाउंस  शामिल होता है. इस हिसाब से आर्मी मेडिकल ऑफिसर की सैलरी लगभग 97,000 रुपये  होती है.