menu-icon
India Daily
share--v1

बिना B.Tech किए ही मिल जाएगी इंजीनियर वाली नौकरी, समझिए IT में कितना है भविष्य

Jobs Without Degree: हाई सैलरी पैकेज की वजह से आज के दौर में लोग IT सेक्टर में नौकरी करने का फैसला लेते हैं. जिसके लिए वे कंप्यूटर साइंस से बीटेक करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है बिना इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए भी आप IT सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं. IT सेक्टर में कुछ ऐसी जॉब है जिसमें इंजीनियरिंग की डिग्री डिमांड नहीं करते हैं. यहां जानें पूरी डिटेल

auth-image
India Daily Live
Jobs In IT Sector
Courtesy: Freepik

Jobs In IT Sector: आज के दौर में लोग सफल करियर बनाने के लिए कई तरह के कोर्स करते हैं. कई लोग बैच्यूलर के बाद मास्टर और पीएचडी करने का भी फैसला लेते हैं. जिससे उनको जॉब के दौरान हाई सैलरी पैकेज का ऑफर मिल सकें. लेकिन क्या आपको पता है IT सेक्टर में बिना इंजीनियरिंग की डिग्री के भी अपना करियर बना सकते हैं. ज्यादातर लोग अच्छी सैलरी होने की वजह से IT सेक्टर में अपना करियर बनाने का फैसला लेते हैं. 

इस सेक्टर में जॉब करने के लिए लोग कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करते हैं. लेकिन अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है और ग्रेजुएशन कर चुके हैं या फिर किसी और फील्ड से इंजीनियरिंग की है तभी भी आप लोग IT सेक्टर में स्विच कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

सॉफ्टवेयर डेवलपर

आज के दौर में सॉफ्टवेयर डेवलपर की डिमांड बढ़ते जा रही है. सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए इंजीनियरिंग करना जरूरी नहीं है. केवल आपको कोडिंग और सॉफ्टवेयर बनाना सीखना है. ऐसे में आप बढ़े आसानी से IT सेक्टर में जॉब पा सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा एक्सपीरिएंस हैं तो अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है. 

डाटा साइंटिस्ट

डाटा साइंटिस्ट का स्टार्टिंग सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है जिसकी वजह से आजकल के युवाओं में इस फील्ड का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में अगर मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स और प्रोग्रामिंग में स्टॉन्ग हैं तो इसमें करियर आसानी से बना सकते हैं.  इसके अलावा IT सेक्टर से नौकरी पाने के लिए पाइथन, आर जैसी लैंग्वेज के साथ-साथ डाटा साइंस के टूल्स सीखना जरूरी है. 

वेब डेवलपर

वेब डेवलपर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री हो.  इसके लिए आपके पास HTML, CSS, JAVA स्क्रिप्ट और वेब से जड़ी अन्य टेक्नोलॉजी आनी चाहिए. इससे आपका पोर्टफोलियो अच्छा बनेगा और बड़े आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं. 

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन को कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क को मैनेज करना होता है. अगर आपको इसमें अपना करियर बनाना है तो CompTIA Network+ और CCNA जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स इसमें करियर बनाने में मदद कर सकते हैं.