Haryana Police Constable Recruitment 2024: पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने राज्य पुलिस में कांस्टेबल के 6 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.
क्या है एज लिमिट
हरियाणा पुलिस में निकली 6 हजार पदों पर निकली कांस्टेबल भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक है. हालांकि, कुछ कैटेगरी को एज में छूट भी मिली है. अधिक जानकारी के लिए आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति को पढ़ सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन बीते 20 फरवरी से शुरू है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 मार्च 2023 है. ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार से कोई भी आवेदन फीस नहीं ली जा रही है.
इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में बैठे हैं. क्योंकि ग्रुप सी और ग्रुप डी की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का CET टेस्ट देना अनिवार्य है. सीईटी परीक्षा की मेरिट बनेगी. इसके बाद मेरिट में आए उम्मीदवारों को आगे के प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा.
लगानी होगी दौड़ और देना एग्जाम
भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल में पुरुष उम्मीदवार को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना होगा. जबकि महिला उम्मीदवार को 6 मिनट में एक किलोमीटर और एक्स सर्विसमैन को 5 मिनट में एक किलोमीटर दौड़ना होगा. फिजिकल टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को नॉलेज टेस्ट देना होगा.
इस भर्ती का पूरा नोटीफिकेश आप www.hssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही साथ यहां से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आप इस लिंक https://adv012024.hryssc.com/hssc/employeeOnboardingHomepage में जाकर आवेदन कर सकते हैं.