menu-icon
India Daily

Karnataka Job Fair: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस राज्य में 26 फरवरी से आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला, पढ़ें डिटेल

करीब 500 नेशनल और इंटरनेशल कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए इस रोजगार मेले में हिस्सा ले रही हैं. आपके पास अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka job fair

Job Fair: नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. कर्नाटक सरकार 26 फरवरी से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. इस रोजगार मेले में राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर की करीब 1 लाख कंपनियां हिस्सा लेने जा रही हैं. इस रोजगार मेले के जरिए करीब 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

कर्नाटक सरकार राज्य के डिप्लोमा, डिग्रीधारी और नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए  26 फरवरी से दो दिन का युवा समृद्धि सम्मेलन रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. इस मेले का आयोजन बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में होगा.

इस रोजगार मेले की जानकारी देते हुए कौशल विकास एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल और आईटी-बीटी, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने 21 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं आजीविका विभाग द्वारा निजी सेक्टर की भागीदारी के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है.

अब तक 31,000 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

डॉ. पाटिल ने कहा, 'इस रोजगार मेले के लिए पूरे कर्नाटक से 31,000 से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हमें उम्मीद है कि अभी और उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करेंगे. यह युवाओं के लिए उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. मैं अपील करता हूं कि युवा बड़ी संख्या में इस मेले में हिस्सा लें और इस अवसर का लाभ उठाएं.'